रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल( chief minister bhupesh baghel) आज दिल्ली जाएंगे। मुख्यमंत्री सचिवालय से जारी शेड्यूल ( schdule) मुताबिक सीएम बघेल दोपहर 12.30 बजे रायपुर से रवाना होंगे, और 2.15 को दिल्ली पहुंचेंगे। दिल्ली ( delhi)रवाना होने से पहले सीएम भूपेश बघेल सूरजपुर ( surajpur)में अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। जिसके बाद प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे।
Read more : CM BHUPESH BHAGEL ने दिए निर्देश, सार्वजनिक स्थानों पर पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करे
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र वासियों को 6 करोड़ 88 लाख रूपए के विकास एवं निर्माण कार्याें की सौगात देने के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों के मांग पर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। मुख्यमंत्री ने रामनगर के लोगों के आग्रह पर वहां नवीन सामुदायिक भवन का निर्माण कराए जाने, हाई स्कूल का हायर सेकेण्डरी के रूप में उन्नयन, सूरजपुर से रामनगर तक सड़क निर्माण की घोषणा की।
नवीन भवन का निर्माण
मुख्यमंत्री ने सूरजपुर( surajpur) स्थित शासकीय कन्या महाविद्यालय के नवीन भवन का निर्माण और सूरजपुर( surajpur) में अत्याधुनिक जिम की स्थापना का भी ऐलान किया। ग्रामीणों की मांग पर राजस्व संबंधी कामकाज की सहूलियत के लिए माड़ी पौनी में नवीन तहसील कार्यालय की स्थापना की घोषणा की।