इन दिनों स्टॉक मार्केट ( stock market) हाल बुरा है। खस्ता हाल में भी कुछ ऐसे स्टॉक हैं जिन्होंने अपने निवेशकों( investor) को निराश नहीं किया है। बल्कि, मुफलिसी के दौर में उल्टा मालामाल किया है।यहां बात पैनी स्टॉक की हो रही है।
Read more : Multibagger Stock : इस शेयर ने 1 साल में दिया छप्पड़फाड़ रिटर्न, 1 लाख रुपये को बनाया 11 लाख
बीएलएस इंफोटेक लिमिटेड के शेयर की कहने को तो गिनती चवन्नी-अठन्नी में भी नहीं होती, लेकिन रिटर्न( return) के मामले में इसने अच्छे-अच्छे दिग्गजों को परास्त कर दिया है। बीएलएस इंफोटेक लिमिटेड के स्टॉक ( stock) पिछले एक साल में 3,057.89 परसेंट का रिटर्न दिया है।
बीएलएस इंफोटेक लिमिटेड का शेयर प्राइस( share market)
बीएलएस इंफोटेक लिमिटेड के शेयर के इतिहास पर नजर डालें तो सालभर पहले यानी 17 मई, 2021 को कंपनी( company) का शेयर 19 पैसे प्रति शेयर के स्तर पर था।और वही शेयर आज 6 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। एक साल में ही इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 3,057.89% का रिटर्न (return) है।
आज 16.21 लाख रुपये
यह रकम बढ़कर 31.57 लाख रुपये हो गई होती। अगर किसी निवेशक ने छह महीने ( 6 month)पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसका पैसा बढ़कर आज 16.21 लाख रुपये हो गया होता।
क्या करती है कंपनी ( company)
बीएलएस इंफोटेक लिमिटेड (BLS Infotech Limited) एक भारतीय कंपनी है और यह सूचना तकनीक-आईटी से जुड़ी सर्विस मुहैया कराती है।इस कंपनी की स्थापना 1985 में हुई थी. उस समय इसका नाम अप्पू इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (Appu Industries Pvt Ltd) था। 1993 में यह प्राइवेट लिमिटेड से लिमिटेड कंपनी बनी।