साउथ इंडियन सिनेमा(south indian cinema ) के राउडी यानी विजय देवरकोंडा आज अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट(celebrate ) कर रहे हैं। विजय की एक्टिंग और लुक्स से यूथ सेंसेशन(youth sensation ) बने रहते हैं। 2019 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले साउथ इंडियन एक्टर हैं। विजय ने कई फिल्मों में काम किया है। उनकी फिल्म अर्जुन रेड्डी(arjun reddy) बड़ी हिट थी। इसी का रिमेक बॉलीवुड में भी बना जो शाहिद कपूर स्टारर कबीर सिंह थी।
read more : Bollywood News: ऋषि कपूर की मौत के बाद खुश रहती हैं नीतू? ट्रोल्स को एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब
9 मई 1989 को हैदराबाद(hyderabad ) में टेलिविजन डायरेक्टर गोवर्धन राव के घर जन्में विजय की पढ़ाई एक बोर्डिंग स्कूल में हुई थी। विजय ने कॉमर्स में बैचलर्स डिग्री हासिल की है। उनके छोटे भाई भी एक्टर(actor ) हैं। विजय अपनी बोर्डिंग स्कूल की पढ़ाई को उनकी सक्सेस का क्रेडिट देते हैं।
इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप(champoinship ) भी जीती
विजय देवरकोंडा लोगों की सेवा में भी पीछे नहीं हैं। वो लगातार डोनेशन फंड में दान देते आए हैं। 2019 पुलवामा अटैक के बाद विजय शहीदों की सेवा के लिए आगे आए थे। उनका देवरकोंडा फाउंडेशन(foundation ) लोगों की सेवा में आगे रहता है। उनके फाउंडेशन ने किकबॉक्सर गणेश अंबारी को 24 हजार डोनेट किए थे जिन्होंने 2020 में इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप जीती थी।
हाईएस्ट पेड एक्टर्स(high paid actress ) में से एक
विजय देवरकोंडा साउथ इंडियन सिनेमा(indian cinema ) के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं। वो एक फिल्म के लिए 4 से 5 करोड़ रुपए लेते हैं। विजय जोमेटो के ब्रांड एंबेसडर भी हैं और उनका अपना एक फैशन ब्रांड भी है। विजय के पास 7 कार हैं जिनमें वॉल्वो, ऑडी जैसी कारें शामिल हैं।