रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली में कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक से आज सुबह वापस आ गए हैं। दिल्ली दौरे से रायपुर लौटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel ने एयरपोर्ट पर प्रेस से बातचीत की। बातचीत के दौरान उन्होंने सी.डब्ल्यू.सी की बैठक की जानकारी देते हुए बीजेपी पर पलटवार भी किया। वहीँ बताया कि आगामी 13, 14 और 15 तारीख को जोधपुर में चिंतन शिविर होगा। उसमे अलग-अलग नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है।
बीजेपी के अधूरे वीडियो के प्रचार पर कहा कि – वह महिला अपनी बात कर रही थी, वो दुःखी थी अपनी पीड़ा बता रही थी, मुझे उस वक्त डांटना नहीं चाहिए, इस बात का मुझे दुःख है, लेकिन बीजेपी इस तरह की वीडियो अपलोड कर निम्न स्तर की राजनीति कर रही है। वे अपनी पोजीशन बचाने के लिए बदनाम करने की साजिश रचते है।
देखें वीडियो
गर्मी की छुट्टियां चल रही सीएम के दौरे पर बच्चे स्कूल कैसे जा रहे, बीजेपी के आरोप पर सीएम ने कहा कि स्वामी आत्मानंद स्कूल जाऊंगा तो बच्चे मिलने आएंगे ही, बच्चो के परिजनों से मिल रहा हूं, आम के बगीचे, साल वृक्ष के नीचे बैठ रहे हैं, हमारा दौरा सामान्य है, जब रमन सिंह का दौरा होता था तो उनके दौरे में ही अरबों करोड़ों रुपए फूंक दिए जाते थे। हमारी योजनाओं से जनता काफी खुश है।