“जिले में बस्तर फाईटर के 300 पदो पर हो रही है सीधी भर्ती।”
- बस्तर फाईटर की भर्ती परीक्षा में जिले के अंदरूनी क्षेत्रों के युवा-युवतियों बढ़-चढ़ कर हो रहे सम्मिलित।
सुकमा ऑफिस डेस्क :- छत्तीसगढ़ शासन के मंशानुरूप बस्तर संभाग में अंदरूनी वनांचल क्षेत्र के युवा-युवतियों को बस्तर की शांति, सुरक्षा एवं विकास कार्य के साथ-साथ रोज-गार का अवसर प्रदाय करने के उद्देश्य से जिला सुकमा के लिये स्वीकृत बस्तर फाईटर आरक्षक के 300 पदों हेतु।
सीधी भर्ती प्रक्रिया में सुनील शर्मा, पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा के मार्ग-दर्शन में आज रक्षित केन्द्र सुकमा के परेड मैदान में भर्ती प्रक्रिया के प्रथम दिवस में अधिक मात्रा में महिला पुरुष अभ्यर्थी सम्मिलित हुए, इस भर्ती प्रक्रिया में अंदरूनी क्षेत्र की महिला अभ्यर्थी अपने 02 वर्ष के छोटे बच्चे के साथ परीक्षा दिलवाने पहुंची।
विदित हो कि वर्ष 2021 पुलिस अधीक्षक सुकमा के मार्ग-दर्शन में “पूना नरकोम अभियान” नई सुबह, नई शुरूआत के तहत जिले के अंदरूनी क्षेत्रों के युवा-युवतियों को बहुआयामी रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से जिला स्तरीय रोजगार मंडई का आयोजन कर जिले के विभिन्न स्थानों पर कई युवक-युवतियों को प्रशिक्षण दिया गया है।
जिसके फलस्वरूप जिला सुकमा के अंदरूनी क्षेत्रों के स्थानीय युवा-युवतियों ने द्व जिले में शांति, सुरक्षा एवं विकास कार्यों के साथ-साथ रोजगार से जुड़ने हेतु बढ़-चढ़ कर बस्तर फाईटर भर्ती प्रक्रिया परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।