छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल मंगलवार को सरगुजा संभाग के लुंड्रा विधानसभा के दौरे पर रहे। सीएम सहनपुर गांव के स्कूल में पहुंच गए। बच्चों ने मुख्यमंत्री को बताया कि वे कभी सरगुजा से बाहर नहीं गए हैं। हम सभी नई राजधानी देखना चाहते हैं। तब सीएम ने बच्चों को नवा रायपुर दिखाने के साथ मुख्यमंत्री निवास में चाय पीने और जंगल सफारी घुमाने का वायदा भी किया। भूपेश बघेल ने सरगुजा कलेक्टर को इन बच्चों को नई राजधानी स्थित मंत्रालय के साथ ही जंगल सफारी और मुख्यमंत्री निवास घुमाने की व्यवस्था करने को कहा।
सीएम को अपने बीच देखकर बच्चे गदगद हो गए। बच्चों ने मुख्यमंत्री से सवाल-जवाब भी किए। स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा 9वीं की छात्रा ने सीएम से बहुत ही भोले अंदाज में पूछा कि सर आपको हमारी तरह गर्मी की छुट्टी मिलती है क्या? इस पर सभी हंस पड़े। सीएम ने बच्चों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि उन्हें गर्मी की छुट्टी नहीं मिलती है। वे सभी मौसम गर्मी, सर्दी, बरसात में काम करते हैं। राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेने लोगों से मिलते हैं। इसी की जानकारी लेने आज सहनपुर आए हैं। मुख्यमंत्री ने बच्चों को बताया कि भेंट-मुलाकात अभियान में राशन दुकान, पंचायत कार्यालय, स्वामी आत्मानंद स्कूल, थाना आदि का निरीक्षण करते हैं। साथ ही आमजनों, श्रमिकों किसानों, जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात करते हैं।
स्कूल पहुंचे सीएम के स्वागत में बच्चों ने सरगुजिया बोली में गीत गाया। मुख्यमंत्री ने बच्चों द्वारा एक सुर में सुनाए गए गीत ’’चल तो भैय्या रे सहनपुर ले… सीएम से मिलब रे…. सीएम से मिलब रे…’’ की प्रशंसा की और गीत की रचना के बारे में पूछा। बच्चों ने उन्हें बताया कि यह गीत उनकी शिक्षिका ने सिखाया है। इस पर मुख्यमंत्री ने सरकारी योजनाओं से संबंधित गीत लिखने पर शिक्षिका को बधाई दी और बच्चों की तारीफ भी की। बता दें कि इससे पहले सरगुजा के राजपुर में सीएम भूपेश बघेल ने हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी परीक्षा के टॉपर बच्चों को हेलीकाप्टर राइड करने का ऐलान किया है। वहीं आज लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र के बच्चों को नई राजधानी, मुख्यमंत्री निवास और जंगल सफारी घुमाने का वायदा किया।अन्नदाता खुश हैं, खुशहाल हैं, इस बात की मुझे बहुत खुशी
भेंट मुलाकात के लिए सीएम भूपेश बघेल की जन चौपाल सहनपुर गांव के आम पेड़ के नीचे लगी। सीएम ने युवाओं को बड़ी सौगात देते हुए धौरपुर में शासकीय महाविद्यालय खोलने, राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए धौरपुर में एसडीएम कार्यालय खोलने की घोषणा की। इस दौरान भूपेश बघेल ने कहा कि हमारे अन्नदाता खुश हैं, खुशहाल हैं, इस बात की मुझे बहुत खुशी है। किसानों को उनके उत्पादन का वाजिब रेट मिले, इसलिए छत्तीसगढ़ में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 9 हजार और 10 हजार रुपये प्रति एकड़ इनपुट सब्सिडी दे रहे हैं। कोदो-कुटकी, रागी और लघु वनोपज भी हम समर्थन मूल्य में खरीद रहे हैं। उन्होंने कहा कि सब्जियों के रेट अप-डाउन होते हैं। सब्जी उत्पादक किसानों को नुकसान न हो, उन्हें सब्जियों का सही मूल्य मिले, इसलिए कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था होनी चाहिए। छत्तीसगढ़ सरकार इस दिशा में लगातार काम कर रही है।