“जगदलपुर मैत्री संघ स्कूल में 30 दिवसीय समर कैंप आयोजित।”
जगदलपुर ऑफिस डेस्क :- गर्मी की छुट्टियों में समर कैंप बच्चों की स्किल डेवलप करने के लिए काफी फायदेमंद है यही वजह है कि अब धीरे-धीरे समर कैंप ट्रेंड बढ़ता जा रहा है समर कैंप में कई तरह की एक्टिविटीज होती हैं, जिससे बच्चों का हिडेन टैलेंट सामने आता है, समर कैंप में दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करने का मौका मिलता है।
जिससे हैवी सिलेबस का प्रेशर कम हो जाता है, खेल-खेल में बच्चों को कहानियां और कविताएं याद हो जाती हैं, समर कैंप में इंडोर गेम और आउटडोर गेम बच्चों के अंदर कॉन्फिडेंस पैदा करता है, इसी उद्देश्य को लेकर मैत्री संघ परिसर में अभियान संस्था द्वारा समर कैम्प का आयोजन 5 मई से 5 जून तक 30 दिनों का समर कैम्प आयोजित किया गया है।
5 जून तक चलने वाले कैंप में बच्चों को विभिन्न तरह की एक्टिविटीज सिखाई जा रही है, खेल खेल में ज्ञान की बातें भी बताई जा रही है, साथ ही प्रति रविवार को पार्क का भी भ्रमण कराया जा रहा है, ताकि बच्चे नेचर से जुड़ सके, 30 दिन के समर कैम्प में बच्चे जमकर मौज मस्ती भी कर रहें है, वर्किंग पैरेंट्स के लिए समर कैंप सबसे अच्छा समय होता है।
बच्चा मां-बाप को तलाशना कम कर देता है, ऐसे में पैरेंट्स भी टेंशन फ्री हो कर काम कर लेते हैं, जिस सब्जेक्ट में इंटरेस्ट नहीं होता उसमें भी संगी-साथियों को देख कर बच्चा इंटरेस्ट लेना शुरू कर देता है, बच्चे के अंदर का हेजिटेशन कम होता है, समर कैंप उन बच्चों के लिए फायदेमंद साबित होता है, जो स्कूल जाने में हिचकिचाते हैं।