“बस्तर फाईटर्स आरक्षक की भर्ती 9 मई से प्रारंभ, बस्तर संभाग के सभी एसपी और अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश।”
जगदलपुर ऑफिस डेस्क :- बस्तर आईजी सुन्दरराज पी. ने बताया कि बस्तर संभाग अंतर्गत समस्त 07 जिले क्रमश: सुकमा, बीजापुर, दन्तेवाड़ा, बस्तर, कोण्डागांव, नारायणपुर एवं कांकेर में बस्तर फाईटर्स आरक्षक की भर्ती प्रक्रिया 09 मई से प्रारंभ होकर 15 जुलाई 2022 तक पूर्ण की जावेगी, जिसके लिए बस्तर संभाग के सभी एसपी एवं आला अधिका-रियों की बैठक लेकर को निर्देश दिये गये हैं।
बस्तर संभाग के अंदरूनी वनांचल क्षेत्र की युवा-युवतियों को बस्तर की शांति, सुरक्षा एवं विकास कार्य में अधिक से अधिक अवसर प्रदाय करने के उद्देश्य से शासन के मंशानुरूप व पुलिस मुख्यालय के दिशा-निर्देश में भर्ती प्रक्रिया संपन्न कराई जा-वेगी, उन्होंने बताया कि बस्तर संभाग अंतर्गत 07 जिले में बस्तर फाईटर्स आरक्षक पद के लिए महिला वर्ग 15,822, तृतीय लिंग 16 आवेदन पत्र सहित कुल 53,336 आवेदन पत्र प्राप्त हुये है।
भर्ती प्रक्रिया के प्रथम चरण में समस्त जिला मुख्यालय में संबंधित जिला बस्तर फाईटर्स आरक्षक पद हेतु प्रमाण पत्रों की जांच, शारीरिक मापतौल एवं शारीरिक प्रवीणता संबंधी प्रकिया कराई जावेगी, शारीरिक मापतौल एवं शारीरिक प्रवी-णता में नियमानुसार योग्य पाये गये रिक्त पद के 15 गुना अभ्यर्थियों (प्रत्येक जिले के अधिकतम 4,500 अभ्यर्थी) का 05 जून 2022 के प्रात: 10.00 बजे से 12.00 बजे तक संबंधित जिला मुख्यालय में एक साथ लिखित परीक्षा का आयोजन किया जावेगा।
लिखित परीक्षा में योग्य/उत्तीर्ण पाये गये रिक्त पद के 03 गुना अभ्यथियों (प्रत्येक जिले के अधिकतम 900 अभ्यर्थी) की 24 जून 2022 से 30 जून 2022 तक संबंधित जिला मुख्यालय में साक्षात्कार लिया जावेगा, इस प्रकार उपरोक्त समय-सारिणी अनुसार प्रमाण पत्रों की जांच, शारीरिक माप-तौल, शारीरिक प्रवीणता, लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार प्रक्रिया उपरांत दिनांक 15 जुलाई 2022 को जिलेवार अंतिम चयन सूची प्रकाशित की जावेगी।