मोबाइल टावर( mobile tower) लगाने के नाम से 16 लाख रुपये की ठगी करने वाले सक्रिय गिरोह के एक और आरोपित को पुलिस ने पश्चिम बंगाल( west bengal) से गिरफ्तार किया है।
Read more : CG CRIME NEWS : मामूली विवाद के चलते, राजमिस्त्री के साथ मारपीट
अकलतरा थाना क्षेत्र के ग्राम कोटमीसोनार निवासी रामेश्वर धुरी ने 5 अप्रैल 2021 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात मोबाइल नंबर से उसे 12 अगस्त 2020 से 4 दिसंबर 2020 तक घर मे मोबाइल टावर ( mobile tower)लगाने के नाम पर कुल 16 लाख 46600 रूपए की धोखाधड़ी की गई। पुलिस नेअज्ञात आरोपितों के खिलाफ भादवि की धारा 420,34 के तहत अपराध दर्ज किया। विवेचना के दौरान 16 फरवरी 2022 को कोलकाता ( kolkata)के एमबी 373 महिसबठान निवासी तुहीन हाजरा(30) को गिरफ्तार( arrest) कर जेल भेजा गया।
16 लाख रुपए की धोखाधड़ी
मेदनीपुर( mednipur) निवासी राजू पारमानिक पिता अशोक परमानिक के साथ मिलकर प्रार्थी रामेश्वर धुरी से रिलायंस जिओ का मोबाइल टावर लगाने के नाम पर लगातार कई महीनों से कुल 16 लाख रुपए की धोखाधड़ी करना बताया। पुलिस ने साइबर सेल के माध्यम से राजू परमानिक की पतासाजी एंव विवेचना की और टीम मेदनी पुर पश्चिम बंगाल ( west bengal)भेजा गया।