मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप (WhatsApp) नए-नए फीचर्स के लिए जाना जाता हैं। अब लेटेस्ट बीटा अपडेट से पता चलता है कि व्हाट्सएप एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसे कंपेनियन मोड (Companion Mode) कहा जाता है, जिससे यूजर्स के लिए एक अलग फोन में लॉग इन करना आसान हो जाएगा।
कहा जा रहा है कि यह मल्टी-डिवाइस फीचर का एक्सटेंशन है जिसे कुछ महीने पहले प्लेटफॉर्म में जोड़ा गया था। सबसे पहले WABetaInfo ने WhatsApp के 2.22.11.10 एंड्रॉइड बीटा वर्जन में इस नए फीचर की जानकारी दी है। तो आइये जानते हैं व्हाट्सएप के इस नए अपकमिंग फीचर के बारे में और डिटेल्स में।
WhatsApp कम्पेनियन मोड क्या है और कैसे काम करता है? व्हाट्सएप फीचर ट्रैकर वेबसाइट WABetaInfo ने फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जो दिखाता है कि व्हाट्सएप जल्द ही एक कम्पेनियन मोड पेश कर सकता है। यह यूजर्स को अपने व्हाट्सएप अकाउंट को दूसरे स्मार्टफोन से लिंक करने की परमिशन देगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि WhatsApp के मल्टी-डिवाइस सपोर्ट की मदद से यूजर्स पहले से अपने अकाउंट को PC या लैपटॉप पर उपयोग कर सकते हैं, लेकिन इस नए फीचर की मदद से आप अपने अकाउंट को दूसरे स्मार्टफोन पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके अलावा WABetaInfo का यह भी दावा है कि यह मोड मल्टी-डिवाइस फीचर से संबंधित है। हालांकि ऐसा भी बताया जा रहा है कि इससे दोनों फोन में एकसाथ लॉगिन नहीं हो पायेगा। क्योंकि स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि दूसरे फोन में सफलतापूर्वक लॉग इन करने के बाद व्हाट्सएप आपको प्राइमरी डिवाइस से लॉग आउट कर देगा। WABetaInfo ने अपनी इस लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया है कि व्हाट्सएप प्राइमरी डिवाइस से भी सारा डेटा हटा देगा। जो लोग चैट और मीडिया को Google ड्राइव या आईक्लाउड जैसे थर्ड-पार्टी ऐप्स या प्लेटफॉर्म में बैकअप लेंगे, वे दूसरे फोन पर सभी चैट को एक्सेस कर पाएंगे। हालांकि कुछ लोगों को मल्टी डिवाइस और अब कम्पेनियन मोड में अंतर पता नहीं है। तो इसके लिए नीचे हमने समझाया हैं।
वर्तमान समय में मल्टी डिवाइस फीचर में WhatsApp आपको एक समय में एक अकाउंट को अधिकतम चार डिवाइसों से कनेक्ट करने की परमिशन देता है। उदाहरण के लिए, यूजर्स अपने व्हाट्सएप मैसेजों को अपने लैपटॉप के साथ-साथ अपने PC पर बिना फोन के एक्सेस कर सकते हैं।