महासमुंद। जिले के पिथौरा शहर से लगे कर्मचारी कॉलोनी लहरौद (Employee Colony Lahraud) में घर के भीतर खड़ी गाड़ी से अज्ञात लोगों ने 9 लाख रुपए की उठाईगिरी की है। राइस मिलर ने बैंक से पैसा निकालकर गाड़ी में रखा था। घटना की जानकारी मिलने के बाद पिथौरा पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंची है।
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कर्मचारी कॉलोनी लहरौद में रहने वाले राइस मिलर चितरंजन चौधरी (Chittaranjan Chowdhury) बैंक से पैसे निकालकर अपनी गाड़ी में रखकर अपने घर पहुंचा। गाड़ी से निकलकर वह अंदर घर चला गया। लौटने पर देखा कि गाड़ी की कांच टूटी हुई थी और रकम से भरा बैग गायब था। उन्होंने तत्काल पुलिस को घटना की जानकारी दी।
थानेदार गोपाल धुर्वे ने बताया कि गाडी में रखे पैसा की उठाईगीरी हुई है। सूचना पर पुलिस नाकेबंदी कर जांच मे लूटेरो की जांच-पड़ताल कर रही हैं। आसपास लगे सीसीटीवी को चेक किया जा रहा है। आवेदक के बताए अनुसार 920000 रुपए की उठाईगिरी है। रकम रबी फसल धान खरीदी के बाद किसानों को भुगतान के लिए रखा गया था।