भिलाई। नगर के पचास लोगों को भरमाकर डेढ़ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी (Fraud of Rs 1.5 crore) करने वाले आरोपियों को पकड़ने में सुपेला पुलिस (Supela Police) को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को पांच वर्ष बाद पूना (Poona) से गिरफ्तार किया है।
मिली मिली जानकारी के अनुसार नेहरु नगर निवासी हरिश बख्शी ने सुपेला पुलिस थाना में पूर्व निगम कर्मी भूपेन्द्र कुमार सोनी (Ex-corporate employee Bhupendra Kumar Soni) के खिलाफ मामला दर्ज कराया कि आरोपी ने वर्ष 2017 में नेहरु नगर के मकान को खरीदने के नाम पर 15 लाख रुपये बयाना लिया था। इसी प्रकार अन्य लोगों ने ट्रक खरीदने लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की थी, जिसकी रिपोर्ट पर भूपेन्द्र की तलाश की जा रही थी। सुपेला थाना प्रभारी सुरेन्द्र ध्रुव ने ग्रैंड न्यूज को बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही थी। वे फरार हो गए थे। पुलिस को भूपेन्द्र व उसके पुत्र वरुण कुमार सोनी के पूना महाराष्ट्र में होने की सूचना मिली। पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव, एएसपी सिटी संजय ध्रुव के दिशा निर्देश पर एक टीम भेजी गई थी। टीम ने ,भादंवि की धारा 420 , 34 के तहत हिरासत में ले लिया गया।