Chhattisgarh News : देश के प्रमुख आस्था का केंद्र अयोध्या के श्रीराम मंदिर(Ayodhya’s Shri Ram Temple) निर्माण में छत्तीसगढ़(Chhattisgarh)भी योगदान दे रहा है। मंदिर निर्माण के लिए भगवान श्रीराम (Shri Ram )के ननिहाल छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट (BSP) से लोहे की सप्लाई हो रही है। बीएसपी (BSP) से अभी तक 190 टन टीएमटी बार स्टील भेजा जा चुका है। आने वाले समय में और टीएमटी बार भेजा जाएगा। यह भिलाई इस्पात संयंत्र के साथ छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)के लोगों के लिए भी बड़ी उपलब्धि है।
एशिया महाद्वीप के सबसे बड़े कारखाने व स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की ध्वजवाहक इकाई भिलाई स्टील प्लांट देश-दुनिया में अपनी गुणवत्ता व उत्कृष्टता के लिए प्रसिद्ध है। बीएसपी के इस्पात उत्पादों ने देश की बड़ी-बड़ी परियोजनाओं को मजबूती दी है। रक्षा, अनुसंधान, रेलवे, मेट्रो, परिवहन सहित अधोसंरचना विकास में भिलाई इस्पात संयंत्र के लोहे का उपयोग हुआ है। भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग ने बताया कि देश के विकास में बीएसपी योगदान दे रहा है। आस्था के प्रमुख केंद्र अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए भिलाई से अभी तक 190 टन टीएमटी बार भेजा गया है।
भूकंपरोधी टीएमटी की सप्लाई
अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर निर्माण की मजबूती के लिए विशेष तरह के स्टील का उपयोग किया जा रहा है, जिसके लिए सेल-बीएसपी द्वारा अब तक विभिन्न आयामों के 550 डी ग्रेड की लगभग 190 टन टीएमटी बार की सप्लाई की जा चुकी है। इस परियोजना के लिए टीएमटी बार का उत्पादन प्लांट के आधुनिक बार एंड रॉड मिल और मर्चेंट मिल दोनों में किया गया है। बार एंड रॉड मिल में उत्पादित 550 डी ग्रेड के 12 मिमी व्यास वाले लगभग 120 टन टीएमटी बार और मर्चेंट मिल में उत्पादित समान ग्रेड वाले 32 मिमी व्यास वाले लगभग 65 टन टीएमटी बार को अयोध्या भेजा गया है
also read: Crime News : ऐसा क्या हुआ की प्रेम विवाह के 10 दिन बाद ही पति ने कर दी पत्नी की बेरहमी से हत्या
विकास में योगदान दे रहा भिलाई
बता दें कि देश में बांधों, थर्मल, हाइड्रो-इलेक्ट्रिक और परमाणु ऊर्जा परियोजनाओं, पुलों, राजमार्गों, फ्लाईओवरों, सुरंगों और ऊंची इमारतों के अलावा कुछ ऐतिहासिक परियोजनाएं हैं, जैसे बांद्रा वर्ली सी लिंक ब्रिज, सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, आगरा एक्सप्रेस-वे (जिस पर लड़ाकू विमान उतरे हैं) और उत्तर और उत्तर-पूर्व भारत में कई पुलों और सुरंगों में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) भिलाई इस्पात संयंत्र के टीएमटी बार का इस्तेमाल किया गया है। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने भी भिलाई इस्पात संयंत्र के उत्पाद पर भरोसा जताया है।