सीएम भूपेश बघेल ने अम्बिकापुर(ambikapur ) में आज विश्राम गृह में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में सीएम भूपेश बघेल ने विकास कार्यों औऱ जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की जानकारी(information ) ली।
read more : Breaking News : ग्रामीणों की शिकायत पर बड़ी कार्रवाई CM भूपेश ने CMO को किया निलंबित
आपको बता दे कि अधिकारियों की समीक्षा बैठक के बाद अम्बिकापुर(Ambikapur ) में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल |(chief minister bhupesh baghel ) )ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भेंट-मुलाकात की यात्रा में बहुत करीब से शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन देखने को मिला। विकास कार्य लगातार हो रहे हैं, जनसुविधा को प्राथमिकता में रखकर सड़कों और पुल-पुलियां का निर्माण हो रहा है, नई स्वीकृति भी हुई है।
शासकीय योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचायें- मुख्यमंत्री
स्वामी आत्मानंद स्कूल की गुणवत्ता बनी रहे, इसका लाभ सभी को मिले, हम यही प्रयास कर रहे हैं। आगे सीएम बघेल(CM BHUPESH ) ने कहा – शासकीय योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों(people ) तक पहुंचायें। योजनाओं का प्रचार करने की आवश्यकता है। योजनाओं का संचालन जमीनी स्तर पर सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकताहै, योजनाओं (yojanao )के बारे में सभी को जानकारी(information ) रहे। बघेल ने कहा कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की तर्ज पर हर जिले में हिंदी माध्यम स्कूल भी बनाएंगे, हमारा शिक्षा पर ज्यादा जोर है।
कौशल्या मातृत्व योजना का मुख्य उद्देश्य(MAIN AIM )
कौशल्या मातृत्व योजना का मुख्य उद्देश्य सामाजिक आर्थिक जनगणना में पात्र महिला हितग्राही के द्वितीय संतान बालिका के जन्म पर सहायता राशि प्रदान करना है, ताकि महिलाएं(WOMEN ) बच्चे के जन्म के बाद पर्याप्त विश्राम कर सके। योजना के तहत चयनित माता जिसकी द्वितीय संतान बालिका जन्म 01 जनवरी 2022 या इसके बाद हुआ हो, एकमुश्त कुल 5000/- रूपये की राशि का लाभ दिया जा रहा है।