सरगुजा। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों दो दिवसीय सरगुजा दौरे पर हैं, जहाँ मुख्यमंत्री ने कहा, एक सप्ताह की यहां की चौपालों में उन्हें जो आवेदन मिले हैं उन पर काम हो। आवेदन रद्दी की टोकरी में नहीं जाने चाहिए। अभी सात दिन तक आप लोगों ने जिस तरह काम किया है उसी तरह का काम हमेशा होना चाहिए। तीन से छह माह के बीच फिर से इन आवेदनों की समीक्षा होगी। यह मत सोचिए कि सीएम साहब का यहां का दौरा खत्म हो गया है तो आप बच गए हैं, मैं फिर आऊंगा।
बिजली चाहिए या नहीं, यह देश को तय करना है – सीएम बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि परसा कोल माइंस की अनुमति केंद्र सरकार ने दी है। इसके बाद हमें भी अनुमति देनी पड़ी। अगर ऐसा नहीं करते तो राज्य सरकार पर सवाल उठते। उन्होंने कहा, खनिज का दोहन सही तरीके से आदिवासी समुदाय के हितों के साथ हो, इसका ख्याल रखा जाए। नियमों के विपरीत काम नहीं होना चाहिए। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि सभी को बिजली चाहिए या नहीं, यह देश को तय करना है।
कोल नीति को लेकर केंद्र की भाजपा पर किया हमला
मुख्यमंत्री बघेल ने कोल नीति को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला भी बोला। साथ ही घोटाले की आशंका भी जाहिर कर दी। CM ने कहा, विदेशों से 15-12 की दर पर कोयला लिया जा रहा है। लगता है कि इसमें स्कैम हो रहा है। कोयले की कमी बताकर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि रेल मंत्री से कई बार इस पर बात हो चुकी है। इसके बाद भी ट्रेनें पटरी पर नहीं हैं।
आप बेहतर कर रहे हैं, आप उनसे प्रतिस्पर्धा कीजिए – CM बघेल
अफसरों व कर्मचारियों की तारीफ भी की और कहा कि गड़बड़ करने वालों की संख्या बेहद कम है, लेकिन एक मछली पूरे तालाब को गंदा कर देती है। अधिकारियों से उन्होंने कहा कि आप यह मत सोचिए कि आप बेहतर कर रहे हैं, आप उनसे प्रतिस्पर्धा कीजिए जो लोग आप से बेहतर काम कर रहे हैं।
जंगल के मालिक गांव के लोग – CM बघेल
वन अधिकारों की मान्यता कानून के तहत हुए कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने तीखा लहजा अपनाया। उन्होंने कहा, जंगल के मालिक गांव के लोग हैं। आप केवल उन जंगलों के रक्षक या व्यवस्थापक हैं। मुख्यमंत्री ने अफसरों से साफ शब्दों में कहा कि वे जंगलों का मालिक बनने की कोशिश न करें।
मीडिया से चर्चा में बोले- गोबर से बनाया जायेगा पेंट
जहा मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारी सरकार गौठान में गोबर खरीदी की जा रही है। जिससे लोगों को फायदा भी मिल रहा है। और अब गोबर से सरगुजा जिले के ग्राम बटवाही कि स्वयं सहायता समूह द्वारा गोबर से पेंट भी बनाया जाएगा। जहाँ महिलाओं को पेंट बनाने की ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा साथ ही आने वाले समय में गोबर से बिजली उत्पादन के साथ जैविक खेती पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिससे कि जमीन की उर्वकता हमेशा से बनी रहे। जिसका फायदा जमीन, किसान और उपभोक्ताओं मिल सके।
केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा –
इधर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोल स्कैम का आरोप भाजपा की सरकार ने 2014 में लगाया था और टेंडर प्रक्रिया पर कोल खरीदने करने की बात भी कही गई थी। साथ ही कोल स्कैम में कांग्रेस को पूरे देश में बदनाम भी किया गया। वहीँ आज इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि सैकड़ो ट्रेनों को कोयला ढुलाई के लिए बंद करना पड़ा है। साथ ही कहा कि यह दूरगामी परिणाम यह है कि ऐसे ट्रेनों को घाटे में है उसे बंद किया जाएगा और उसे निजी हाथों में सौप कर केंद्र सरकार अपनी जवाबदारी से पल्ला झाड़ लेगी।
केंद्र सरकार पर महंगाई को लेकर बोले-
सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर महंगाई को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि महंगाई तो केंद्र सरकार बढ़ा रही है। जहा पेट्रोल, डीजल, सीमेंट, छड़ जैसी तमाम चीजे महँगी हो गई है। पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ेंगे तो ट्रांसपोटेशन के कीमतों में भी बढ़ोतरी देखनी को मिलेगी यही वजह है कि सभी चीजों के दामो में इजाफा देखने को मिल रहा है। अगर केंद्र सरकार सेलटैक्स घटा दे तो इसका फायदा लोगो को मिल सकेगा।
काम के बलबूते मांगेंगे वोट
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हम जिस तरीके से काम कर रहे हैं और आने वाले समय में भी इसी तरीके से हमारी सरकार जनता के लिए काम करती रहेगी। वहीँ 2023 में इसी काम के बलबूते जनता के पास जाकर वोट मांगेंगे।