सरकारी कंपनी(goverment company ) में नौकरी का बेहतरीन मौका(goldenchancve ) आया है। सरकार की महारत्न कंपनी कही जाने वाल ओएनजीसी (ONGC) ने नॉन एग्जीक्यूटिव पदों पर योग्य कैंडिडेट से आवेदन मांगे हैं।
कुल पदों की संख्या
कंपनी कुल 933 नॉन एग्जीक्यूटिव (non -executive )के पदों को भरने जा रही है।
qualification (योग्यता )
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट पदों के लिए कैंडिडेट के पास संबंधित ट्रेड में तीन वर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं, जूनियर टेक्निशियन पदों के लिए कैंडिडेट को हाई स्कूल और सम्बन्धित ट्रेड में सर्टिफिकेट प्राप्त किया होना चाहिए।
इन पदों पर होगी भर्ती (post fulfill )
ओएनजीसी द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन (notification |)के अनुसार, देहरादून (उत्तराखण्ड), दिल्ली, मुंबई (महाराष्ट्र), गोवा, गुजरात, जोधपुर (राजस्थान), चेन्नई और कराईकल (तमिलनाडु और पुदुचेरी), असम, अगरतला (त्रिपुरा), कोलकाता (पश्चिम बंगाल) और बोकारो (झारखण्ड) में जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट, जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट, जूनियर टेक्निशियन और अन्य के पदों पर भर्ती की जानी है।
कैसे करें आवेदन (apply )
कैंडिडेट को आवेदन के लिए ओएनजीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद करिअर सेक्शन में जाना होगा। कैंडिडेट को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद वह अपना आवेदन भर कर सबमिट कर सकेंगे। बता दें कि कैंडिडेट 28 मई, 2022 तक अपना एप्लिकेशन सबमिट कर सकते हैं।
कितना होगा एप्लिकेशन फीस(application fees)
कैंडिडेट को आवेदन के साथ 300 रुपये का शुल्क जमा कराना होगा। वहीं, एससी, एसटी, दिव्यांग और एक्स-सर्विसमैन के लिए शुल्क माफ है।