माया (MAYA )यानि माँ अन्नपूर्णा युवा एसोशिएशन की सराहनीय पहल की सब्जि विक्रेताओं ने की सराहना
चिलचिलाती धूप और गर्मी में माँ अन्नपूर्णा युवा एसोशिएशन की महिलाओं ने प्यासों को पानी और जूस पीलाने का बीड़ा उठाया है। सामाजिक संस्था की सृष्टि शुक्ला बताती हैं हम देखते हैं जो हमारे लिए सब्जि विक्रता दिन भर सजय बाजार में बैठती है और सब्जियों का विक्रय करती हैं उनके लिए हम कुछ कर पाए तो हमारे लिए इससे बड़ी खुशी की कोई और बात नहीं हो सकती ’ वहीं पूजा बत्रा कहती है कि यह हमारी शुरूआत है इसके बाद हम अन्य जगहों पर भी जाएगें ।
भरी दोपहरी में शहर के प्रमुख चौक चौराहों से होते हुए महिलाओं का यह दल संजय बजार की सब्जि विक्रताओं के पास गया और प्रत्येक को जूस और पानी पिलाया । निशा अरोरा कहती है कि यह हम साल भर करेंगें इसके अलावा जुलाई के महिने में वृक्षा रोपण का काम भी हम करेंगें ताकि शहर में हरियाली बनी रहे।
सफेद लिबास पहनी संस्था की महिलाओं ने बताया कि सफेद रंग शांति का प्रतीक है और इससे हमारी पहचान होती है। इसीलिए हमने यह लिबास पहना है। वहीं वृद्ध जनों के आर्शीवाद से संस्था की महिलाएं आभिभूत हुई। इस पूरी टीम में निशा कपूर सृष्टि शुक्ला, दीपाली श्रीवास्तव, शारदा शर्मा, पूजा बत्रा, अपूर्णा, प्रियंका प्रकाश, सौम्या रतनपाल, सोनिया चावला शामिल थीं