रायपुर। raipur news राजधानी में लूट का मामला सामने आया है। आंख में मिर्ची पाउडर डालकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। गुढि़यारी थाना gudiyari thana पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे cctv camera के आधार पर जांच की जा रही।
बीएसयूपी कालोनी निवासी चेतन नेताम ने गुढि़यारी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। प्रार्थी अविनाश इस्पात उरला में प्राइवेट नौकरी करता है। चेतन साम मई को शाम तकरीबन छह बजे बजरंग चौक विकास नगर केनरा बैंक के सामने एक दो पहिया वाहन में आए तीन युवक बैग लूट कर फरार हो गए। बैग में मोबाइल फोन, मार्कशीट और बैंक के कागजात कर भाग गए।
चेतन कंपनी के कुछ कागजात लेकर कुरियर करने कोटा रायपुर गया था। कुरियर करके वापस कंपनी जा रहा था कि विकास नगर बजरंग चौक गुढ़ियारी केनरा बैंक के सामने गुपचुप ठेला में गुपचुप खाया। इसके बाद पब्लिक चेयर में बैठा था। भारत माता चौक तरफ से एक एक्टिवा में दो लड़के आए और एक मोटरसाइकिल में अन्य लड़के थे। पास में आया और आंख में मिर्ची पाउडर डालकर बैग छीन कर फरार हो गए।