निदान 40 आज से अधिकारी कर्मचारियों की छुट्टी निरस्त
राशनकार्ड, पेंशन से लेकर गुमास्ता और आधार कार्ड में संशोधन मौके पर ही करेंगे अधिकारी
पुरैना मंगल भवन में लगेगा शिविर
रिसाली
छोटी-छोटी समस्याओं के लिए हितग्राहियों को तेज धूप में लंबी दूरी तय कर निगम कार्यालय पहुंचने से छुटकारा मिलेगा। रिसाली नगर पालिक निगम के आयुक्त आशीष देवांगन के निर्देश पर वार्ड स्तर पर जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन शुक्रवार से किया जा रहा है। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य रिसाली निगम के 40 वार्डो की समस्याओं का शीघ्रता से निराकरण करना है। यही वजह है कि इस कार्यक्रम का नाम ‘निदान-40‘ रखा गया है।
शिविर का उद्घाटन निगम महापौर शशि अशोक सिन्हा व सभापति केशव बंछोर करंेगे। आयुक्त आशीष देवांगन ने बताया कि नए राशन कार्ड बनाना, राशन कार्ड में संसोधन, पेंशन प्रकरण, बीपीएल प्रमाण पत्र, सफाई व्यवस्था, मामूली मरम्मत कार्य के अलावा नल संधारण व पेयजल संधारण समेत आधार कार्ड में नाम, पता, मोबाइल नं. जोड़ने का कार्य मौके पर किया जाएगा। वहीं बड़े बजट के कार्यों को स्वीकृति के लिए शासन को भेजा जाएगा।
पुरैना के मंगल भवन में लगेगा शिविर
शिविर के माध्यम से आवेदन लेकर समस्या का निराकरण किया जाएगा। शिविर का लाभ अधिक से अधिक मिल सके इसके लिए 2 से 3 वार्ड के मध्य स्थान चयनित कर शिविर लगाया जा रहा है। आयुक्त ने इसके लिए सभी विभाग प्रमुख व संबंधित शाखा के लिपिक को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने निर्देश दिए है।
अवकाश निरस्त
शिविर को सफल बनाने और अधिकारी-कर्मचारी की उपस्थिति को अनिवार्य करते हुए निगम आयुक्त आशीष देवांगन ने स्वीकृत अवकाश को निरस्त कर दिया है। उन्होंने निर्देश दिए है कि शासकीय अवकाश का लाभ केवल अधिकारियों व कर्मचारियों को मिलेगा। 6 जून तक किसी भी तरह के अवकाश स्वीकृत नही किए जाऐंगे।