नक्सल प्रभावित बीजापुर(bijapur ) जिले में सीआरपीएफ बल बड़ी सफलता(Success ) मिली है। सुरक्षा बलों ने गश्त के दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए पांच किलो आइईडी (IED )बम को बरामद किया है। बताया जा रहा है कि यह आइईडी इंद्रावती नदी पर बन रहे पुल के पास मिला है। जवानों ने इस आइईडी को सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज कर दिया है। बीजापुर(bijapur ) के एएसपी पंकज शुक्ला|(PANKAJ SHUKLA ) ने इस घटना की पुष्टि की है।
read more : BIG NEWS : बीजापुर नक्सली हमले में घायल 31 में… शामिल है कमांडो बलराज… जो मुस्कुरा पड़ा उस वक्त जब
जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ बल(CRPF ) और जिला बल की टीम गश्त पर निकली थी। इंद्रावती नदी (indravati )पर बन रहे पुल के पास थाना नलसेनार के फुंडरी गांव में जवानों को सुरक्षा बलों को टारगेट(target ) ) करने के लिए नक्सलियों द्वारा प्लांट|(plant ) किए गए पांच किलो आइईडी को बरामद किया, जिसे बाद में डिफ्यूज कर दिया गया।