रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल( chief minister bhupesh baghel) आज दोपहर 12 बजे अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ बिलासपुर( bilaspur) के परिसर में संचालित महाधिवक्ता कार्यालय के द्वितीय तल पर लोकार्पण करेंगे। कार्यालय के द्वितीय तल का निर्माण लगभग एक करोड़ 65 लाख रूपए की लागत से किया गया है।
Read more : CG BREAKING : CM बघेल ने भाजपा पर किया तीखा पलटवार, बोले – रमन सिंह खुद को BJP का छोटा चेहरा मानते है
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने भेंट-मुलाकात अभियान(abhiyan) के दौरान आज सरगुजा जिले के सीतापुर विधानसभा ( vidhansabha) ग्राम सरमना पहुंचे। यहां सरई पेड़ की छांव के नीचे मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात के दौरान ग्रामीणों से शासकीय योजनाओं( yojnao) के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत जानी। वहीं शासकीय योजनाओं का जीवन पर प्रभाव को भी जानने का प्रयास मुख्यमंत्री बघेल ने किया।
अनेक महत्वपूर्ण( important) घोषणाएं की
मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की मांग पर इस क्षेत्र के लिए अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं की। उन्होंने माड़ नदी पर भंडार डांड़ में एनीकट निर्माण, बतौली से करदना तक सड़क चौड़ीकरण, चिरगा मोड़ से एनएच43 तक सड़क निर्माण की घोषणा की।