जगदलपुर, खरीफ, रबी वर्ष 2022-23 में कृषि आदान सामाग्री तथा बीज, उर्वरक कीटनाशक औषधि एवं कल्चर वितरण इत्यादि के गुण नियंत्रण के संबंधित भण्डारण वितरण, रासायनिक उर्वरकों के विक्रय में अनियमित्ता, कालाबाजारी के प्रकरणों में नमूना लेने, छापेमारी विक्रय पर प्रतिबंध लाइसेंस निरस्तीकरण कार्यवाही के दौरान जब्त उर्वरक स्टाक का नियमानुसार शीघ्र निराकरण करते हुए कृषकों को समय पर उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने रेक पाइंट से मार्कफेड के भण्डारण केन्द्र एवं सहकारी समितियों में उर्वरकों के मुवमेंट पर कड़ी निगरानी रखने, सहकारी समितियों निजी विक्रय केन्द्रों में पीओएस मशीन के माध्यम से उर्वरकों का विक्रय सुनिश्चित कराने तथा पीओएस मशीन में भौतिक स्टाॅफ एवं पीओएस स्टाॅक का मिलान करने हेतु साथ ही गुण नियंत्रण व कीट-व्याधि नियंत्रण हेतु समय-समय पर क्षेत्र निरीक्षण कर सलाह हेतु जिला स्तरीय दल एवं नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाती है। नियंत्रण कक्ष के नोडल अधिकारी श्री तरूण कुमार प्रधान, अनुविभागीय कृषि अधिकारी जगदलपुर जिला बस्तर मोबाईल नम्बर 9406357441 होंगे।
सहायक नोडल अधिकारी श्री बलराम प्रसाद का मोबाईल नम्बर 9425262741, नियंत्रण कक्ष सहायक श्री केके झा मोबाईल नम्बर 9424283895, श्री विक्रम भदौरिया के मोबाईल नम्बर 7000429238 और श्री रोहित द्विवेदी मोबाईल नम्बर 9098779883, वाहन चालक श्री शिव कुमार बारले के मोबाईल नम्बर 9752901701, भृत्य श्री मिनेश कुमार पानीग्राही के मोबाईल नम्बर 9340479323
कृषकों को समय पर उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित
Leave a comment