केमिकल कंपनी SRF Limited का स्टॉक इन दिनों एनालिस्ट का पसंदीदा बना हुआ है।इसका कारण भी साफ है। इस मल्टीबैगर स्टॉक ने जिस तरह से अपने इन्वेस्टर्स( imvestors) को मालामाल बनाया है।
Read more : Multibagger Stock : BLS Infotech का शेयर बना रॉकेट, निवेशकों को किया मालामाल, आपने खरीदा क्या
अभी इस कंपनी का एमकैप 66,376 करोड़ रुपये है. मार्च 2022 तिमाही में कंपनी को 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का नेट प्रॉफिट हुआ है. एक तिमाही पहले यानी दिसंबर 2021 तिमाही में नेट प्रॉफिट 403.25 करोड़ रुपये रहा था।इस दौरान कंपनी का राजस्व दिसंबर( december) 2021 तिमाही के 2,666.17 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 2,797.24 करोड़ रुपये हो गया है।
बीएसई पर 6 फीसदी चढ़कर 2,239.25 रुपये पर बंद
बुधवार को कारोबार समाप् होने के बाद यह बीएसई पर 6 फीसदी चढ़कर 2,239.25 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह एसआरएफ लिमिटेड के स्टॉक ( stock) बीते 10 साल में 5000 फीसदी से भी ज्यादा रिटर्न दिया है।अगर कोई इन्वेस्टर आज से 10 साल पहले इस स्टॉक ( stock) महज 2000 रुपये लगाता और उसे होल्ड करके रखता, तो आज उसके इन्वेस्टमेंट की वैल्यू 1 लाख रुपये हो जाती।