Skin Care Tips : लड़किया हमेशा स्किन केयर(Skin Care) के लिए कई चीजें यूज़ करती हैं। ज्यादातर तो प्रॉडक्ट्स (products)टीवी पर एड देखकर खरीद लेती हैं या फिर किसी के सजेशन से भी घर में स्किन केयर प्रॉडक्ट्स (skin care products)लाते चले जाते हैं। ऐसा करके न सिर्फ लड़किया आपका बजट खराब करती है बल्कि कई बार इन केमिकल्स (chemicals)वाले प्रॉडक्ट्स के साइड इफेक्ट्स( side effects)भी हो जाते हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप केमिकल वाले प्रॉडक्ट्स नहीं बल्कि देसी चीजों का इस्तेमाल करें। इससे न सिर्फ आपके काफी पैसे बच जाएंगे बल्कि इससे मिलने वाले फायदे भी परमानेंट होंंग। किचन (Kitchen)में ऐसी कितनी ही चीजें मौजूद हैं, जिन्हें ब्यूटी एजेंट माना जाता है।
कच्चा दूध
किचन में रखा कच्चा दूध आपके लिए किसी मैजिक से कम नहीं है। कच्चा दूध उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है, जिनकी स्किन एक्ने प्रॉन हैं या फिर ऑयली है। कच्चा दूध रोजाना चेहरे पर लगाने से आपकी स्किन से दाग-धब्बे रिमूव होते हैं।
चीनी
डेड स्किन को रिमूव करने के लिए आपको किसी महंगे प्रॉडक्ट की जरूरत नहीं है बल्कि आपके किचन में रखी चीनी ही यह काम कर देगी। चीनी बेहतरीन एक्सफोलिएंटर बन सकती है। चीनी में प्राकृतिक humectant गुण होते हैं। यह आपकी स्किन से डेड स्किन रिमूव करने के साथ स्किन को नम और हाइड्रेटेड रखती है। एक चम्मच नारियल के तेल में दो चम्मच ऑर्गेनिक दानेदार चीनी मिलाएं। अपने चेहरे पर हल्के हाथों से धीरे से रगड़ें और फिर गर्म पानी से धो लें।
also raed : Skin Care Routine : गर्मियों में रखें अपनी स्किन का ऐसे ध्यान
टी बैग
सूजी हुई आंखों को ठीक करने के लिए टी बैग बहुत कारगर है। दो टी बैग्स को गर्म पानी में तीन मिनट से ज्यादा न भिगोएं और फिर उन्हें फ्रिज में ठंडा कर लें। दोनों आंखों पर एक-एक टी बैग रखें और 10 मिनट के लिए लेट जाएं। आपकी आंखों की सूजन कम हो जाएगी और आपको काफी रिफ्रेशिंग भी फील होगा।
सेब का सिरका
वेट लॉस के साथ सेब का सिरका एक बेहतरीन टोनर भी है। एप्पल साइडर विनेगर पिम्पल को जल्दी सुखाने में कारगर है। टोनर बनाने के लिए एक चम्मच सेब के सिरके को एक गिलास पानी के साथ मिलाएं। इसे एक स्प्रे बोतल में भरकर रख लें। रात में बिस्तर पर जाने से पहले, इस DIY फेशियल टोनर को चेहरे पर अप्लाई करें। इससे नेचुरल ग्लो बना रहता है।
नींबू का रस
नींबू में साइट्रिक एसिड होता है, जो बालों के क्यूटिकल्स को खोल सकता है। इसके अलावा इसमें स्किन लाइटनिंग प्रॉपर्टीज भी होती हैं। एक DIY हेयर लाइटनर बनाने के लिए चार नींबू का रस निचोड़ें और एक तिहाई कप पानी के साथ मिलाएं। इस मिक्सचर को एक स्प्रे बोतल में भर लें। इसे अपने पूरे बालों पर स्प्रे करें और कम से कम 45 मिनट धूप में सुखा लें। स्किन के लिए आप नींबू के रस में एक चम्मच एलोवेरा जेल डालकर इसे नाइट क्रीम की तरह यूज कर सकते हैं।