फरीदाबाद(faridabad ) के एसजीएम नगर थाना पुलिस की टीम ने बुधवार देर रात ऑनलाइन चल रहे वेश्यावृति के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया है। पुलिस(police ) ने इस मामले में एक युवक और तीन युवतियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी एसजीएम नगर थाना क्षेत्र में अपना गोरखधंधा चला रहे थे।
read more : CG Crime News : पुलिस को मिली सफलता, मामूली झगड़े पर युवक को चाकू मारने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस(police ) के मुताबिक, एसीपी एनआईटी विष्णु प्रसाद को बुधवार को सूचना मिली थी कि एसजीएम नगर इलाके में वेश्यावृति का ऑनलाइन गोरखधंधा चल रहा है। इस पर उन्होंने एसजीएम नगर थाना एसएचओ दिलीप सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित कर दी थी। इस टीम में सिपाही विजय कुमार को फर्जी ग्राहक बनाया गया था। सिपाही ने फर्जी ग्राहक बनकर वेबसाइट(website ) पर दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क(contact ) किया। इस पर फोन उठाने वाले शख्स ने कहा कि पांच हजार रुपये का खर्चा आएगा। इस पर फर्जी ग्राहक बने सिपाही ने उसके वॉलेट खाते में चार हजार रुपये भेज दिए। उसने कहा कि वह कार में तीन युवतियों को लेकर पहुंच रहा है।
उत्तर प्रदेश (uttarpradesh )में हत्या के 3779 मामले दर्ज
आंकड़ों के अनुसार, 2020 में उत्तर प्रदेश में हत्या के 3779 मामले दर्ज किए गए। इसके बाद बिहार(bihar ) में हत्या के 3,150, महाराष्ट्र में 2,163, मध्य प्रदेश में 2,101 और पश्चिम बंगाल (west bengal )में 1,948 मामले दर्ज किए गए। दिल्ली(delhi ) में 2020 में हत्या के 472 मामले दर्ज किए गए।