तेज रफ्तार(high speed car ) कार के चालक ने बाइक में सवार पति-पत्नी|(husband -wife ) को टक्कर मार दी। इससे दोनों बाइक समेत गिर गए। हादसा से पति-पत्नी को गंभीर चोट आई। पुलिस ने घायलों को सिम्स लेकर पहुंचे। वहां डाक्टर ने जांच करने के बाद पत्नी(wife ) को मृत घोषित कर दिया। घायल पति का इलाज चल रहा है। हिर्री पुलिस ने आरोपित कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
read more : CG Accident News : दर्दनाक हादसा, तेज़ रफ़्तार माजदा ने बाइक को मारी ठोकर, मौके पर दो की मौत
जानकारी के मुताबिक बेमेतरा|(memetara ) जिला के नांदघाट थाना क्षेत्र के ग्राम मकुरा के रहने वाले ओंमकार सोनी अपनी पत्नी शीतला सोनी के साथ बीते 10 मई को बाइक से समान खरीदने बिलासपुर |(bilaspur |)आए थे। खरीदारी करने के बाद रात को दोनों घर लौट रहे थे। रात 10.30 बजे वे बिल्हा मोड़ के पास पहुंचे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार चालक ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से ओमप्रकाश और उनकी पत्नी शीतला के सिर पर गंभीर चोट आई थी। 108 एंबुलेंस से घायलों को सिम्स लाया गया। यहां डाक्टर ने जांच करने के बाद शीतला को मृत घोषित कर दिया।
पिछले 6 महीन में 6032 सड़क दुर्घटना|(road accident ) मेंं 2773 लोगों की मौत(Death )
छत्तीसगढ़(chhattisgarh ) के अलग-अलग जिलों में पिछले 6 महीन में 6032 सड़क दुर्घटना मेंं 2773 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इतने ही हादसे में 5376 लोग घायल हुए हैं। लेकिन परेशान करने वाली बात ये है कि पिछले साल की तुलना में प्रदेश में सड़क दुर्घटना से मृत्यु मामले में 29.45 प्रतिशत एवं घायलों की संख्या में 4.46 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। अकेले जून महीने(month ) में ही इस बार 943 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें 455 लोगों ने दम तोड़ दिया और 867 व्यक्ति घायल हुए।