-एक दिवंगत पायलट का हुआ पोस्टमार्टम पूर्ण, एक का जारी
रायपुर(raipur ) में बीते रात हुए हेलीकॉप्टर(helicopter ) क्रैश हादसे की जांच के लिए डीजीसीए के डायरेक्टर और अधिकारी माना एयरपोर्ट में पहुंचे हैं। अधिकारी मलबे के पास जांच कर रहे हैं। इस दौरान एयरपोर्ट डायरेक्टर के प्रवीण जैन भी मौजूद है।
read more : EXLUSIVE BIG BREAKING : स्टेट हेलीकॉप्टर की टेस्टिंग के दौरान हुआ बड़ा हादसा, दोनों ही पायलट की मौत, अस्पताल प्रबंधन ने की पुष्टि
आपको बता दे कि रायपुर रेंज आईजी ओपी पाल ने बताया कि सुबह से ही दोनों सीनियर पायलट के पार्थिव शरीर पोस्टमार्टम के लिए मेकाहारा मर्चुरी भेजे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि पीएम में डीजीसीए के अधिकारियों की मौजूदगी जरूरी है। दोनों पायलट (pilot )के परिजन भी मेकाहारा पहुंचेंगे। कैप्टन AP श्रीवास्तव के परिजन रायपुर (raipur )पहुंच गए हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। आईजी ने कहा कि तकनीकी खराबी के कारण हेलीकॉप्टर का क्रैश होना बेहद दुखद घटना है। हमने अपने दो दिग्गज पायलट खो दिए हैं।
हेलीकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग|(landing )
राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट (Swami Vivekananda Airport)में बीती रात एक हेलीकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग( crash landing ) हुई है। इस हादसे में दो पायलट की मौत हो गई। इससे एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई। इस हेलीकॉप्टर में सीनियर पायलट एपी श्रीवास्तव और को-पायलट गोपालकृष्ण पांडा सवार थे। एपी श्रीवास्तव और गोपालकृष्ण पांडा गंभीर रूप से घायल थे, जिन्हें फौरन रामकृष्ण केयर अस्पताल ले जाया गया। यहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमार्टम स्थल पहुँचे राज्य सरकार(state government ) के अधिकारी
आईजी ओपी पाल ने जानकारी दी है पोस्टमार्टम जारी है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सचिव कोमल परदेशी भी मौजूद । कैप्टन पायलट एपी श्रीवास्तव के परिजन पोस्टमार्टम स्थल पहुंच गए हैं। साथ में विधायक कुलदीप जुनेजा भी मौजूद हैं। एपी श्रीवास्तव के भांजे और पूर्व विधायक आदर्श शास्त्री ने बताया कि कैप्टन एपी श्रीवास्तव का शनिवार(saturday ) को 12 बजे अंतिम संस्कार दिल्ली में होगा।कैप्टन पांडा का अंतिम संस्कार रायपुर में ही होगा।