दावा आपत्ति 17 मई तक, परीक्षा 22 और साक्षात्कार 23 मई को
जगदलपुर, / यूपीएससी, सीजी पीएससी, व्यापम सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए संचालित ज्ञानगुड़ी में अध्यापकों की भर्ती के लिए प्राप्त आवेदनों की जांच के बाद पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है। यह सूची बस्तर जिला प्रशासन के अधिकृत वेबसाईट bastar.gov.in पर उपलब्ध है। पात्र-अपात्र सूची के संबंध में किसी भी प्रकार की आपत्ति होने पर 17 मई को शाम 5.30 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर अथवा [email protected] पर मेल के माध्यम से भी दावा आपत्ति प्रस्तुत किया जा सकता है। निर्धारित समय के पश्चात किए गए दावा आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। लिखित परीक्षा का आयोजन 22 मई को दोपहर 12 बजे से तथा साक्षात्कार 23 मई को सुबह 11 बजे से निर्मल हायर सेकेंडरी स्कूल जगदलपुर में आयोजित किया जाएगा। परीक्षा केन्द्र में अभ्यर्थियों को फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा।