उदयपुर में कांग्रेस ( congress)आज से तीन दिन तक चिंतन शिविर का आयोजन करेगी. 15 मई तक चलने वाले इस शिविर में पार्टी के दिग्गज नेता शामिल होंगे। वहीं राहुल गांधी दिल्ली से ट्रेन के जरिए उदयपुर पहुंचे हैं।चिंतन शिविर में प्रियंका गांधी भी शिरकत करेंगी।बताया जा रहा है कि कांग्रेस के चिंतन शिविर में कई मुद्दों पर मंथन होगा।
Read more : CM बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में की सौगातों की बौछार, उप तहसील, स्कूल और पुल निर्माण समेत की कई घोषणाएं
छत्तीसगढ़ के एआईसीसी प्रभारी पीएल पुनिया ( puniya)ने कहा कि 100 फीसदी कांग्रेस ( congress)नेता और कार्यकर्ता चाहते हैं कि राहुल गांधी पार्टी की कमान संभालें। उन्होंने कहा कि जब राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बने तो उन्होंने शानदार काम किया. पार्टी को तीन राज्यों में जीत दिलाई। साथ ही कहा कि 2024 में सत्ता में वापसी करनी है, तो राहुल गांधी का पार्टी की कमान संभालना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि हम चिंतन शिविर में ये मांग जरूर उठाएंगे। साथ ही कई विषयों पर बात की जाएगी।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ट्रेन( train) से रवाना हुए
शिविर में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री( chief minister) भी ट्रेन से रवाना हुए हैं। इसे लेकर उन्होंने एक फोटो शेयर किया है. जिसमें पार्टी के कई दिग्गज नेता नजर आ रहे हैं. नव संकल्प शिविर आज दोपहर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ( sonia gandhi)के संबोधन के साथ शुरू होगा. इसके बाद 6 विषय राजनीति, संगठन, अर्थव्यवस्था, सामाजिक कल्याण, युवा और कृषि पर ‘मैराथन’ चर्चा होगी. राहुल गांधी 15 मई की दोपहर को शिविर को संबोधित करेंगे।शिविर में 430 से अधिक कांग्रेस नेता शिरकत करेंगे।