औपचारिकताएं अभी बाकि हैं
पार्सपोर्ट कार्यालय जिला मुख्यालय जगदलपुर में काफी मिन्नतों के बाद खुला तो जरूर मगर यह काम अभी भी नहीं शुरू हो पाया है जाहिर इसके लिए जगलदलपुर और इससे लगे उन्हें जिले दंतेवाड़ा,गीदम, बचेली और कोण्डागाँव के लोगों को रायपुर दौड़ लगानी पड़ती है। काफी लम्बे समय से बस्तर संभाग में पासपोर्ट कार्यालय की जरूरत महसूस की जा रही थी। पासपोर्ट के लिए बस्तर संभाग की जनता को रायपुर जाना होता है ।2016-17 में किसी राज्य/केंद्रीय मंत्री ने घोषणा की थी कि 2017 से जगदलपुर में पासपोर्ट कार्यालय शुरू हो जाएगा, परन्तु आज तक कार्यालय शुरू नहीं हो पाया।कलेक्टर कार्यालय के पोस्ट ऑफिस में पॉसपोर्ट कार्यालय के लिए ऑफिस का सेटअप 2 वर्ष से बनाया गया है ,परन्तु अफसोस है कि कार्यालय मे स्टाफ की पदस्थापना और कंप्यूटर इत्यादि का कार्य लम्बित है ।कलेक्टर की पोस्ट ऑफिस के स्टाफ का कहना है कि स्टाफ की पदस्थापना तो कई बार हो चुकी ,परन्तु सब अपना स्थानांतरण रुकवा लेते हैं ।बस्तर सम्भाग की जनता को जगदलपुर में पासपोर्ट कार्यालय खुलने से बहुत आर्थिक, समय की बचत की सुविधा होगी। यहां हर महिने औसतन 50 से 60 पासपोर्ट बनाए जाते हैं। बस्तर में पासपोर्ट सुविधा केन्द खुलने से रायपुर आने जाने से छुटकारा मिलेगा और शहर तथा आसपास के जिले से लोग यहां अपना पासपोर्ट बना सकेंगें और इससे जुड़ी अन्य सुविधाओं का लाभ ले सकेगें । लम्बे इंतेजार के बाद बस्तर में जब विमान सेवा शुरू हुई तो लोगों का लगा था कि अब पासपोर्ट कार्यालय भी जल्द खुलने वाला है । 2017 से बस्तरवासी फिलहाल पासपोर्ट कार्यालय सुचारू रूप से चलने का इंतेजार कर रहें हैं।