रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी के एयरपोर्ट में गुरुवार को छत्तीसगढ़ सरकार का हेलीकॉप्टर क्रैश होने से कैप्टन गोपाल कृष्ण पांडा (Captain Gopal Krishna Panda) और कैप्टन एपी श्रीवास्तव की मौत हो गई थी। घटना पर छत्तीसगढ़ टेनिस संघ व ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) और महासचिव गुरुचरण सिंह होरा (General Secretary Gurcharan Singh Hora) ने गहरा दुःख जताया है। उन्होंने हादसे में मृत पायलट कैप्टन जी के पंडा और कैप्टन एपी श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
टेनिस खिलाडी थे कैप्टन जी. के. पांडा
महासचिव होरा ने कैप्टन पांडा को याद करते हुए कहा कि हाल ही में हुए टेनिस के युगल मुकाबलों में कैप्टन पांडा 55 प्लस के मुकाबले में उपविजेता रहे थे, वह बहुत ही सरल स्वभाव के मृदुभाषी कैप्टन थे, पांडा के आकस्मिक निधन ने पूरे टेनिस जगत को स्तब्ध कर दिया है। टेनिस संघ के अध्यक्ष और महासचिव समेत समस्त पदाधिकारियों ने उनके निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि दी है। साथ ही ईश्वर से उनके परिवार को इस दुःखद घड़ी को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्राथर्ना की।