यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच फिनलैंड ने नाटो में शामिल होने की घोषणा की है। फिनलैंड की प्रधानमंत्री सन्ना मारिन और राष्ट्रपति सौली नीनिस्टो ने गुरुवार( thrusday) को कहा कि नाटो की सदस्यता के लिए जल्द ही आवेदन दाखिल करेंगे।
दूसरी तरफ बीते दिन संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में यूक्रेन के मानवीय संकट को लेकर वोटिंग की गई। 47 में से 33 देशों ने रूस के खिलाफ वोट दिया। जबकि भारत और पाकिस्तान समेत 12 लोगों ने वोटिंग परहेज किया।
यूक्रेन के 570 हेल्थ सेंटर्स( centers) और 101 हॉस्पिटल को तबाह
यूक्रेन के राष्ट्रपति( president) वोलोदिमिर जेलेंस्की का कहना है कि युद्ध शुरू होने के बाद से रूस ने यूक्रेन के 570 हेल्थ सेंटर्स और 101 हॉस्पिटल( hospital) को तबाह कर दिया है। वहीं, यूक्रेन के ऑपरेशनल टैक्टिकल ग्रुप का कहना है कि बीते रोज उन्होंने देश के पूर्वी हिस्से में 180 रूसी सैनिकों को ढेर कर दिया।
रूस और चीन में कोयला( coal) इंपोर्ट 49% बढ़ा
यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद जहां दुनिया( world) भर के देश रूस पर प्रतिबंध लगा रहे हैं। वहीं, अप्रैल में चीन का रूस के साथ कोयला इंपोर्ट 49% बढ़ गया है।