जगदलपुर / स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल जगदलपुर में इन दिनों समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बच्चें विभिन्न कला की बारिकियों को सीख रहें है। आत्मानंद में अध्ययनरत बच्चों के इन दिनों ग्रीष्मावकाश चल रहा है । स्कूल प्रबंधन ने ऐसे में बच्चों को उनके खाली वक्त में कुछ रचनात्मक काम करने व सीखाने के उद्देश्य से ये शिविर लगाया है ।
सुबह 8 से 930 बजे तक चलने वाले इस शिविर में बच्चों को चित्रकला, लेखन और नृत्य जैसे प्रशिक्षण दिए जा रहें है। संस्था के शिक्षिक और शिक्षिकाएं बच्चों को इन कला की बारीकियों के गुरू सीखा रहीं है। बच्चे सुबह से काफी बड़ी संख्या में स्कूल में आ कर सीख रहें हैं। शिक्षिका भूमिका साहु पेंटिग सीखा रहीं है , सहायक शिक्षिका ममता चौहान हिन्दी सुलेख और व्यख्याता नम्रता सिंह बच्चों को रंगीन कागज की आकर्षक डिजाईन बनाना सीखा रहीं हैं । कैम्प के अगले चरण में दूसरी विधाएं जैसे नृत्य व गायन की भी क्लास लगेगी।