एनएएफआईंएस नेशनल आटोमेटेड फिंगर प्रिंट आइडेंटीफिकेशन सिस्टम के संबंध में दी गई जानकारी’
पुलिस अधीक्षक धमतरी द्वारा सभी कर्मचारियों को फिंगर प्रिंट के संबंध में सिखने के लिए दिए गए निर्देश
धमतरी/ पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर के उपस्थिति में पुलिस मुख्यालय से आये फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट इंस्पेक्टर श्री अजय साहू एवं इंस्पेक्टर श्री कमलेश्वर सिंह द्वारा आयोजित फिंगर प्रिंट कार्यशाला में जिले के सभी थानों एवं चौकी से आये कर्मचारी शामिल हुए।
फिंगर प्रिंट के संबंध में आटोमेटेड फिंगरप्रिंट आइडेंटीफिकेशन सिस्टम के संबंध में जानकारी दिया गया।
इससे आरोपी के बारे में आनलाईन फिंगर प्रिंट मिलान कर त्वरित आरोपी के बारे में जानकारी मिलेगी।
पहले आरोपी का फिंगर प्रिंट मेनुअल लिया जाता था एवं मिलान भी मेनुअल किया जाता था।
अब आनलाईन फिंगर प्रिंट लिया जायेगा एवं मिलान भी आनलाईन किया जायेगा उसी के संबंध में आज के कार्यशाला में सिखलाई दिया गया ।
जिसके संबंध में उपस्थित
सभी पुलिस कर्मचारियों को अवगत भी कराया गया कि अब से धमतरी जिले के सभी थानों में आनलाईन फिंगर प्रिंट लिया जायेगा।
अभी तक सीसीटीएनएस के माध्यम से आनलाइन एफआईआर. ही लिया जा रहा था अब से आनलाइन फिंगरप्रिंट भी लिया जायेगा।
साथ ही पुलिस मुख्यालय के द्वारा दिए गए निर्देशों का भी पालन किया जायेगा।
उक्त कार्यशाला में पुलिस मुख्यालय से आये फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट
इंस्पेक्टर श्री अजय साहू एवं इंस्पेक्टर श्री कमलेश्वर सिंह,स्टेनो अखिलेश शुक्ला,डीसीबी. से सउनि.राजश्री तुर्रे, प्रआर.कामता मरकाम,डिगेश शर्मा,एवं सीसीटीएनएस से प्रआर.विपिन पांजिया, आर.विजय शर्मा एवं जिले के समस्त थाना व चौकी के आरक्षक उपस्थित रहे।
फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की एक दिवसीय कार्यशाला’
Leave a comment