Bemetara News : बेमेतरा (Bemetara)जिला के साजा ब्लाक (Saja Block)के ग्राम पंचायत(Village Panchayat)राखी (Rakhi)में विगत 20 जनवरी (20 January)से केले के तने (Banana stems)के रेशे से विभिन्न प्रकार की घरेलू उपयोग(domestic use) में आने वाली उत्पाद बनाने की कला को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)से पहुंचे प्रशिक्षित टीम (trained team)द्वारा स्थानीय महिला स्व सहायता समूह (women self help group)की महिलाओं को प्रशिक्षण (Training)दिया गया ।
also read : Chhattisgarh News : सरेंडर करने पहुंचे नक्सली दंपती बोले- परिवार बढ़ाने के बीच आ रहा था संगठन
जहां केले के तने से बने पूजा की चटाई, फूलदान, पर्स, टिफिन बॉक्स सहित कई प्रकार के वस्तुओं को बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। जिसके समापन समारोह पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे पहुंचे एवं स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए केले के रेशे से बनी उत्पादों का अवलोकन किया एवं इसके लिए महिला स्व सहायता समूह एवं कृषि विभाग के पूरी टीम को बधाई दिया। इस अवसर पर इंदिरा कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के वाइस चांसलर चंदेल, कलेक्टर बेमेतरा विलास भोसकर सांदीपन, एवं पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, सीईओ बेमेतरा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंसी पटेल मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।