रायपुर। CG VYAPAM ने पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा 2022 का मॉडल आंसर कल जारी कर दिया है। CG VYAPAM ने शुक्रवार को पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा (RDP 2022) का मॉडल आंसर सार्वजनिक किया। इस मॉडल आंसर पर दावा-आपत्ति करने कि लिए व्यापमं ने 18 मई शाम 5 बजे तक समय दिया है।
बता दें राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, छग शासन के लिए व्यापमं ने पटवारियों के 301 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया था। अप्रैल माह की 24 तारीख को पटवारी परीक्षा आयोजीत की गई थी। इसके बाद अब मॉडल आंसर जारी किया गया है। शुक्रवार से ही दावा-आपत्ति का पोर्टल खुल गया है। दावा-आपत्ति के लिए आवेदन निर्धारित प्रारूप में व्यापमं कार्यालय जाकर किया जा सकता है। इसके साथ ही डाक या CG VYAPAM के पोर्टल में ऑनलाइन आपत्ति दर्ज की जा सकती है। उम्मीदवार व्यापमं द्वारा जारी मॉडल आंसर शीट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर चेक कर सकते है।
मॉडल आंसर सीधे डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें – rdp22model answer