मुंडका इलाके में शुक्रवार शाम एक तीन मंजिला इमारत ( building )में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई। 50 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। घायलों को अस्पताल( hospital) में भर्ती कराया गया है। घायलों की संख्या 12 बताई गई है।
Read more : BIG BREAKING : चलती बस में लगी भीषण आग, जिंदा जलने से 4 यात्री की दर्दनाक मौत, 22 घायल
लोगों ने इमारत में फंसे लोगों को बचाने की कोशिश करने लगे। सड़क के आस पास काफी भीड़ जमा हो गई जिसकी वजह से वहां जाम लग गया। वहां पहुंचने वाले कुछ ऐसे भी लोग थे जिनके अपने इमारत ( building)में स्थित कंपनी( company) में काम करते थे। वह अपने परिचितों से फोन कर उनका हालचाल जानने की कोशिश कर रहे थे, जानकारी नहीं मिलने पर वह पुलिस के पास पहुंच रहे थे और जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे थे।
अभी भी कुछ लोग हैं लापता, इमारत( building) में चल रही थी बैठक
जांच के दौरान पता चला है कि घटना के समय ( time)तीसरी मंजिल पर एक कंपनी की बैठक चल रही थी। बैठक में काफी लोग मौजूद थे। आशंका जताई जा रही है कि आग लगने के बाद वहां से लोगों ने भागने की कोशिश की लेकिन कई लोग उसमें फंस गए।