पत्नी को घुमाया मनघटा, कराया पहाड़ी का सैर, फिर साजिश रच रहा पति ने पत्नि को तालाब में डुबाकर उतारा मौत के घाट
May 15, 2022
भिलाई । उसे कुछ नहीं पता था कि उसके साथ क्या होने वाला है…। वो पति के साथ घूमती रही । फोटो खिंचवाती रही। उसे लग रहा था कि उसका पति खूब प्यार करता है। उस पर जान छिड़कता है। लेकिन उसे क्या पता कि वो जान लेने पर आतुर हो जाएगा। जी हां, एक पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी। पानी में डूबाकर जान ले लिया। आज इसका खुलासा हुआ। दरअसल, हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी कहानी गढ़ रहा था। लेकिन कानून के हाथ लंबे के होते हैं,,, ये कहावत आज काम कर गई और आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया।
दो दिन पहले खबर आती है कि पति के साथ मनगटा घूमने गई पत्नी अचानक लापता हो गई। इस खबर ने सनसनी फैला दी थी। महिला की खोजबीन में पुलिस जुटी रही। रविवार ग्राम सोमनी जिला राजनांदगांव के पास लाश मिली। मामले में अंजोरा पुलिस केस को सोमनी ट्रांसफर करेगी।
अंजोरा पुलिस ने बताया कि 13 मई को ग्राम परसाही उतई निवासी गुलशन देशमुख अपनी पत्नी नंदनी देशमुख को लेकर मनगटा डोंगरी घुमने गया था। मनगटा से लौटते समय रसमड़ा चौक बाईपास रोड पर स्थित बंद पेट्रोल पंप के सामने पत्नी को छोड़कर अन्य पेट्रोल पंप में 500 मीटर दुर में पेट्रोल भरवाने गुलशन वाहन लेकर गया था।
लौटने के बाद से पत्नी नंदिनी गायब होने की शिकायत पुलिस में किया था। पुलिस ने गुलशन को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। पति ने पुलिस को बताया कि नंदिनी की तालाब में डूबाकर हत्या करना स्वीकार किया। जिसकी लाश भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। हत्या किस कारण से किया इसके बारे में पूछताछ के लिए सोमनी पुलिस को सौंप दिया जाएगा।
पुलिस ने पतासाजी करने के लिए आसपास लगे दर्जन भर से अधिक सीसी कैमरों को खंगाला गया लेकिन फूटेज में कुछ नहीं मिला। तब पुलिस को संदेह होने पर पति गुलशन को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर ही इस बड़े घटने का खुलासा हो पाया है आरोपी पति गुलशन बीएसपी में ठेका श्रमिक के रुप में काम करता है। चार वर्ष पूर्व इसका विवाह नंदिनी से हुआ था। चार वर्षों में दोनों का एक भी बच्चा नहीं है।
अंजोरा चौकी प्रभारी सुंधाशु बघेल ने बताया कि गुमशुदगी के बाद पुलिस खोजबीन शुरु किया। इस दौरान सीसी कैमरा भी चेक किया गया। घटना संदिग्ध लगने पर पुलिस ने गुलशन को पूछताछ लिए हिरासत में लिया गया। तब पति ने पूरी जानकारी पुलिस को बताई।