जिले के सभी दुर्घटनाग्रस्त स्थलों जीव रक्षा बोर्ड लगाए जाएंगे जिनमें गुड सेमेरिटन का नाम व नंबर होगा
जिले के सभी दुर्घटनाग्रस्त स्थलों जीव रक्षा बोर्ड लगाए जाएंगे जिनमें गुड सेमेरिटन का नाम व नंबर होगा
ग्राम मालगांव से किया गया जीव रक्षा बोर्ड का शुभारंभ
गरियाबंदः- ग्राम मालगांव में स्वयं जीव रक्षा बोर्ड लगाकर पुलिस अधीक्षक जे.आर. ठाकुर के द्वारा किया गया शुभारंभ। एसपी द्वारा सड़क दुर्घटना कमी लाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किया जा रहा है, इसी के तहत आज से जिले के समस्त दुर्घटनाजन्य स्थलों में जीव रक्षा बोर्ड लगाए जाएंगे।
सड़क दुघर्टनाओं में कमी लाये जाने हेतु राष्ट्रीय राजकीय मार्ग मे पड़ने वाले पृथक-पृथक ग्रामो से समाज सेवा की भावना रखने वाले व सड़क दुघर्टना होने पर तत्काल सूचना और मदद करने वाले गुड सेमेरिटनों का नाम एवं मोबाइल नम्बर बोर्ड में अंकित रहेगा। जिसमें संपर्क कर दुर्घटना स्थल पर घायल व्यक्ति का प्राथमिक सहायता एवं उपचार लिया जा सकता है।
पूर्व में भी दुघर्टनाओं में कमी लाये जाने हेतु राष्ट्रीय राजकीय मार्ग मे पड़ने वाले पृथक-पृथक ग्रामो से समाज सेवा की भावना रखने वाले व सड़क दुघर्टनाओ होने पर तत्काल सूचना व मदद करने वाले गुड सेमेरिटनों की उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक द्वारा बैठक आयोजित कर जिला अस्पताल के डॉक्टरों के द्वारा घायलों की सहायता एवं प्राथमिक उपचार के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया था। जिसमें बता गया था कि गुड सेमेरिटनों को सड़क दुघर्टना होने पर तत्काल घटना की सूचना देने व अपने स्तर पर घायल व्यक्तियों का सहायता कर आप भी किसी का जान बचाने में सहयोग कर सकते हैं और आप एक अच्छा समाजसेवी एवं गुड सेमेरिटन बन सकते हैं।
जीव रक्षा बोर्ड लगाए जाने के दौरान एसडीएम गरियाबंद विश्वदीप ,उप पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा सिन्हा एवं यातायात के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।