Technology News : स्मार्टफोन (smaartaphon)मार्केट लगातार बढ़ रहा है, इसकी एक बड़ी वजह है कि यूजर्स एक-दो साल में ही स्मार्टफोन बदलने की सोचने लगते हैं। कई यूजर्स को महसूस होता है कि उनका फोन अब स्लो हो गया है, साथ ही उसमें फीचर्स (Features)भी कम नजर आने लगते हैं। यहां हम आपको 5 टिप्स (5 Tips)बता रहे हैं, जिनके इस्तेमाल पर आपका पुराना फोन (old phone)भी सालों-साल चलेगा और आपको नया फोन (new phone)खरीदने की जरूरत महसूस नहीं होगी।
1. फोन को रखें अपडेट
स्मार्टफोन कंपनियां बीच-बीच में आपके डिवाइस के लिए सिक्यॉरिटी और फीचर अपडेट जारी करती रहती हैं। जब भी आपके फोन के लिए कोई अपडेट आए तो उसे मिस न करें। इससे आपको फोन की सिक्यॉरिटी तो बेहतर होती ही है, साथ ही उसमें छोटी-मोटी कमियां भी दूर हो जाती हैं।
2. इन ऐप्स को करें डिलीट
हम सभी के स्मार्टफोन में एक सीमित स्टोरेज और रैम होती है। इस वजह से हमें सीमित ऐप्स ही फोन में रखनी चाहिए। अगर आपके फोन में भी ऐप्स की एक लंबी लिस्ट है, तो उन ऐप्स को डिलीट कर दें जिनका आप इस्तेमाल नहीं करते।
also read : Technology News : iPhone खरीदने का शानदार मौका, इन मॉडल्स पर मिल रहा भारी डिस्काउंट
3. एक अच्छा कवर करें इस्तेमाल
नया स्मार्टफोन लेते ही सबसे पहले इसके लिए एक अच्छा सा केस या कवर खरीदें। कई कंपनियां फोन के बॉक्स में ही सिलिकॉन बैक कवर देती हैं। आप उसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपका स्मार्टफोन गिरने पर भी सुरक्षित रहेगा और टूटने से बचा रहेगा।
4. बैटरी का रखें खास ख्याल
स्मार्टफोन की बैटरी भी उसे लंबे समय तक चलने में मदद करती है, इसलिए बैटरी का खास ख्याल रखें। बैटरी को 0% तक पहुंचने का इंतजार न करें और समय पर ही चार्ज करते रहें। अगर बैटरी में कोई समस्या आ रही है, तो पूरे फोन को बदलने से बेहतर है कि आप सिर्फ बैटरी बदलवा लें।
5. डेटा का रखें बैकअप
आपके डेटा का बैकअप रखने से स्मार्टफोन की लाइफ पर कोई अंतर नहीं आने वाला। हालांकि जब भी पुराने फोन बदलने का समय आएगा तो आपके सभी कॉन्टैक्ट, फोटो, वीडियो और सेटिंग्स आसानी से नए फोन में आ जाएंगी। इसके लिए बेहतर होगा कि आप ऑटो-बैकअप ऑन रखें।