अडानी समूह ( Adani Group) चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) की अडानी सीमेंट्स ( Adani Cements) द्वारा होल्सिम इंडिया की भारतीय सीमेंट कंपनियों एसीसी ( ACC) और अंबुजा सीमेंट्स ( cement ) में 10.5 अरब डॉलर यानि 82,000 करोड़ रुपये में हिस्सेदारी खऱीदने का फैसला लिया है।
आपको बता दे कि अडानी सीमेंट्स ( Adani Cements) होल्सिम इंडिया की भारतीय सीमेंट कंपनियों के अधिग्रहण करने के बाद बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट्स कंपनी|(cement company ) बन जाएगी। एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स(ambuja cements ) की कुल उत्पादन क्षमता सलाना 66 मिलियन टन है।
एसीसी(acc ) का शेयर 4.95 फीसदी की तेजी
अडानी सीमेंट(adani cement ) द्वारा एसीसी और अंबुजा सीमेंट में होल्सिम की हिस्सेदारी खरीदने के ऐलान के बाद एसीसी का शेयर 4.95 फीसदी की तेजी के साथ 2203 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। तो अंबुजा सीमेंट(ambuja cement ) 2.20 फीसदी की तेजी के साथ 366.70 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। इस बड़े अधिग्रहण डील के बाद दूसरे सीमेंट कंपनियों के शेयरों में भी तेजी है। Heidelberg Cement 3.65 फीसदी की तेजी के साथ 191.70 रुपये पर है। वही अगर आज अम्बुजा सीमेंट के शेयर की प्राइस की बात करें तो 369.25 है। आपको बता दे कि Shree Cement 2.93 फीसदी की गिरावट के साथ 21,886 रुपये पर ट्रेड(trade) कर रहा है।