रायपुर।विधानसभा थाना ( vidhansabha) में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। हादसे में एक युवक की मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार हाईवा ने 2 युवकों रौंद दिया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस के मुताबि नंदकुमार चेलक मोटर सायकल में राजेन्द्र भारद्वाज को बैठाकर शादी ( marriage function) में शामिल होने छपोरा जा रहे थे।इस दौरान प्राथमिक स्कुल के सामने नहर पुलिया के पास दोदेखुर्द खरोरा मार्ग में लघु शंका करने के लिए रुके थे।उसी समय पीछे खरोरा की तरफ से आ रही हाईवा( highva) के चालक ने तेज रफ्तार ( high speed)एवं लापरवाही पूर्वक नंदकुमार चेलक और राजेन्द्र भारद्वाज को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर हाईवा को चढ़ा दिया। हादसे में राजेन्द्र भारद्वाज की मौके पर मौत हो गई है।
साल 2021 में करीब 12 हजार हादसे ( road accident)
छत्तीसगढ़( chhattisgarh) में साल 2021 में करीब 12 हजार हादसे हुए।इनमें 5234 मौतें हुई।करीब 10 हजार घायल हुए।साल 2021 के हादसों की यह संख्या साल 2007 से 2019 तक के मुकाबले कम है।लेकिन इन हादसों में होने वाली मौतों ने हैरान कर दिया। पहली बार साल 2007 में 12000 से ज्यादा हादसे हुए।