छत्तीसगढ़ में चिटफंड कंपनियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जा री है। इसी बीच अब राजनांदगांव के 356 लोगों को करीब 5 करोड़ का चूना लगाने वाले आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के 2 डायरेक्टरों को राजस्थान( rajasthan) से पकड़कर छत्तीसगढ़ लाया गया है। दोनों आरोपियों को राजनांदगांव के कोर्ट में पेश किया जाएगा। फिलहाल इनसे पूछताछ की जा रही है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।
Read more : CG TRANSFER BREAKING : बड़ी संख्या में इंस्पेक्टरों के तबादले, एसपी ने जारी किया आदेश, देखें सूची
जानकारी के मुताबिक, राजनांदगांव के वार्ड नंबर 23 के रहने वाले संदीप सिंह भदौरिया ने 4 जून 2021 को उनके साथ हुए फ्रॉड की जानकारी पुलिस( police) को दी थी। संदीप ने पुलिस को बताया था कि, कामठी लाइन खंडेलवाल होटल के पास स्थित आदर्श क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के डायरेक्टर मुकेश मोदी (62) और राहुल मोदी (36) ने पैसे डबल करने का लालच दिया। फिर 1.72 लाख रुपए इन्वेस्ट करवाए। कुछ दिनों में पैसे डबल होने की बात कही गई। जब दफ्तर पहुंचा तो पता चला कि कंपनी का ऑफिस बंद हो गया है।
दोनों के खिलाफ स्टेट( state) के कई थानों में 150 से ज्यादा अपराध दर्ज
दोनों के खिलाफ राजस्थान में थे 150 मामले जांच में पुलिस को दोनों आरोपियों के बारे में राजस्थान( rajasthan) में होने के बारे में पता चला। जब छत्तीसगढ़ पुलिस राजस्थान पहुंचीं तो जानकारी मिली कि दोनों के खिलाफ स्टेट( state) के कई थानों में 150 से ज्यादा अपराध दर्ज हैं। दोनों आरोपी जेल में बंद हैं। जयपुर, जोधपुर, भरतपुर( bharatpur), बाड़मेर के जेल में पता करने पर पता चलता था कि कुछ दिन पहले इन जेलों से सिरोही के जेल में इन्हें भेज दिया गया है। जहां से दोनों आरोपियों को पकड़कर छत्तीसगढ़( chhattisgarh) लाया गया है।