टेनिस खिलाड़ियों को जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर की टेनिस अकादमी और स्टेडियम की सौगात मिलने जा रहा है। रायपुर स्थित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय लभांडी के पास दो एकड़ में अकादमी का निर्माण हो रहा है।
टेनिस अकादमी का 50 फीसदी काम पूरा हो चुका है। निर्माण कार्य का जायजा लेने ऑल इंडिया टेनिस संघ के महासचिव अनिल धुप्पर, छत्तीसगढ़ टेनिस संघ के महासचिव गुरूचरण सिंह होरा के साथ पहुंचे। इन पदाधिकारीयो ने टेनिस संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अवतार सिंह जुनेजा, सचिव रूपेंद्र सिंह चौहान, सुशील बलानी, राम अवतार अग्रवाल, प्रवेश जोशी, ऋषि बंसोर के साथ ओलंपिक संघ के जिला अध्यक्ष डॉक्टर अतुल शुक्ला ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस मौके पर ग्रैंड ग्रुप के सीईओ महिपाल सिंह रावत मौजूद रहे।
इस दौरान खेल युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक प्रणव सिंह मौजूद रहे। अनिल धुप्पर ने अकादमी के निर्माण कार्य को लेकर प्रसन्नता जताई। उन्होंने प्रदेश टेनिस संघ के महासचिव होरा के कार्यो की जमकर सराहना की। महासचिव होरा ने भी राष्ट्रीय टेनिस संघ महासचिव अनिल धुप्पर से टेनिस अकादमी के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए टेनिस संघ अध्यक्ष और प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का इस अकादमी के निर्माण पर आभार जताया।
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने इस अकादमी के बजट में सेट अप और उपकरण के लिए एक करोड़ 70 लाख का प्रावधान किया है। अकादमी 17 करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा। टेनिस स्टेडियम में एडमिन बिल्डिंग, हास्टल बिल्डिंग और टेनिस कोर्ट तैयार किया जा रहा है। भूतल में वेटिंग रूम, रिसेप्शन, दो चेंजिंग रूम, दो हाल, पार्किंग एरिया, प्रथम तल में जिम, डाइनिंग एरिया, वेटिंग एरिया और द्वितीय तल में वीआइपी लाउंज के साथ 3500 दशकों के बैठने की क्षमता होगी। 17 कमरों का हास्टल होगा। जहां खिलाड़ियों के रहने की भी व्यवस्था होगी। सात टेनिस कोर्ट बनेंगे। इसमें एक सेंटर कोर्ट होगा। दर्शक दीर्घा क्षमता 5000 लोगों की होगी।