रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य की महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने उनके आत्माबल को बढ़ाने एवं आत्म सुरक्षा के गुणों को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य ताइक्वांडो संघ ने प्रथम बार छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय महिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया है।
यह प्रतियोगिता बिलासपुर में 4 एवं 5 जून को त्रिवेणी भवन व्यापार विहार में आयोजित होगी। उपरोक्त जानकारी देते हुए छत्तीसगढ राज्य ताइक्वांडो संघ के महासचिव रामपुरी गोस्वामी ने बताया कि प्रतियोगिता में 16 जिलों से 350 महिला खिलाड़ियों की सहभागिता होना है, यह प्रतियोगिता 4 वर्गों में आयोजित होगी सब जूनियर, कैडेट, जूनियर एवं सीनियर । राष्ट्रीय स्तर के तर्ज पर इस प्रतियोगिता को भी इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम से आयोजित किया जाएगा जिसमें ई एस एस एवं पी एस एस का इस्तेमाल किया जाएगा। प्रतियोगिता के आयोजन की समस्त तैयारियां छत्तीसगढ़ राज्य ताइक्वांडो संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भिवगड़े के मार्गदर्शन में पूर्ण कर ली गई है। प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु राज्य संघ के समस्त पदाधिकारी एकजुट होकर कार्य कर रहे हैं ताकि बाहर से आने वाले खिलाड़ी खुशहाली लेकर बिलासपुर से वापस जायेंगे।