ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur ) में बदमाशों ने सोमवार की रात एक बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए एक अनाज व्यवसायी से 50 लाख रुपये लूट (Rs 50 lakh looted from grain trader) की है। 6 बाइक में आए 9 बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है। व्यवसायी रात को दुकान बंद करके बैग में रुपये लेकर टैगोर नगर (Tagore Nagar) स्थिति अपने घर जा रहा था, तभी मिंटू पब्लिक स्कूल के पास उस पर हमला कर उसे सड़क पर गिरा दिए और रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस रातभर एक्शन मोड में रही। शहर में नाकेबंदी की गई। फरार आरोपियों को ढूंढने का काम किया जा रहा है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है। इधर घटना से व्यापारियों में दहशत के साथ आक्रोश भी है।
also read : पिथौरा के ज्वेलरी शॉप में हुई बड़ी चोरी, लाखों की नकदी रकम और ज्वेलरी पार
रायपुर के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल (SSP Prashant Agarwal) ने बताया कि माना थानाक्षेत्र अंतर्गत डूमरतराई के करीब मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने अनाज व्यवसायी नरेंद्र खेतपाल (59 वर्ष) से लगभग 50 लाख रुपये लूटे हैं। खेतपाल डूमरतराई (Khetpal Dumtarai) क्षेत्र में अनाज का थोक व्यवसायी है। सोमवार की रात वह दुकान बंद करके 50 लाख रुपये लेकर शहर के टैगोर नगर स्थित अपने निवास स्कूटर से लौट रहा था। खेतपाल डूमरतराई क्षेत्र में कुछ दूरी पर एक स्कूल के करीब पहुंचा तभी मोटरसाइकिल पर सवार लोगों ने उसे घेर लिया। सिर पर डंडे से वार करके उसे घायल कर दिया और रुपये से भरे बैग लेकर फरार हो गए। घटना से ऐसा लग रहा है कि बदमाश लंबे समय से रेकी कर रहे थे और उन्हें व्यापारी के रुपये लेकर जाने की जानकारी थी।
also read : 10 वीं की परीक्षा में फेल छात्र ने की आत्महत्या, तीन दिन बाद इस तरह मिली लाश
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि जब पुलिस को घटना की जानकारी मिली तब घटनास्थल के लिए बल रवाना किया गया। खेतपाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बतायी गई है। पुलिस को जानकारी मिली है कि 6 मोटरसाइकिल पर नौ बदमाश सवार थे, जिन्होंने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी बदमाशों को पकड़ने शहर सहित जिले के सीमा पर नाकेबंदी की गई है। संदिग्ध लोगों की तलाशी ली जा रही है। पुलिस की टीम घटना स्थल वाले स्थान और आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है।
कारोबारी ने बेटे को फोन कर बुलाया
नरेंद्र खेतपाल के बेटे किशन खेतपाल ने बताया कि संभवत: बाइक सवार दुकान से ही पापा का पीछा कर रहे थे। मिंटू पब्लिक स्कूल के पास उन्होंने घेर लिया। मारने -पीटने लगे। पापा के सिर पर वार किए हैं। पापा स्कूटर से टैगोर नगर स्थित घर लौट रहे थे। बेटे किशन ने बताया कि इस अटैक की वजह से पापा सड़क पर गिर गए। इतने में कैश वाला बैग लेकर आरोपी फरार हो गए। पापा ने सड़क पर पड़े-पड़े मुझे फोन किया और घटना स्थल पर पहुंचने को कहा। मैं वहां पहुंचा तो पिता खून से लथपथ थे। उन्हें पचपेड़ी नाका स्थित एक अस्पताल में भर्ती किया गया है। उसके सिर पर चोटें आई हैं।