Business News : ICICI बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्सड डिपाॅजिट (Fixed Deposit) की दरों में बदलाव किया है। यह बदलाव 16 मई 2022 से प्रभावी रहेंगे। इस बदलाव के बाद 290 दिनों से 10 साल के फिक्सड डिपाॅजिट की दरों में बढ़ोतरी देखने को मिली है।
7 दिन से 29 दिन के एफडी पर बैंक 2.50% ब्याज देगा। वहीं, 30 दिन से 90 दिन के एफडी पर बैंक 3% ब्याज देगा। 91 दिन से 184 दिन के एफडी करवाने वाले ग्राहकों को बैंक 3.5% रिटर्न दे रहा है। वहीं, 185 दिन से 289 दिन तक के एफडी की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पुरानी दर 4.40% ही बरकरार है।
290 दिन या उससे अधिक लेकिन एक साल से कम के एफडी पर बैंक अब 4.50% ब्याज देगा। पहले यही दर 4.40% थी। यानी बैंक की तरफ से 10 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया गया है। आइए जानते हैं ताजा दरें क्या हैं?
also read: LIC IPO : इंतजार हुआ खत्म, आज खुला देश का सबसे बड़ा IPO, कैसे करें अप्लाई और क्या इसमें बनेगा पैसा
2 करोड़ रुपये से कम के एफडी पर ICICI बैंक की ताजा ब्याज दर
7 दिन से 29 दिन – 2.50%
30 दिन से 184 दिन – 3.50%
185 दिन से 289 दिन – 4.40%
290 दिन से 1 साल से कम की एफडी पर – 4.50%
1 साल से 2 साल तक के एफडी पर – 5.10%
2 साल एक दिन से 3 साल तक के एफडी पर – 5.40%
3 साल एक दिन से 5 साल तक के एफडी पर – 5.60%
5 साल एक दिन से 10 साल तक के एफडी पर – 5.57%
वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा अतिरिक्त ब्याज
ICICI बैंक वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त ब्याज दे रहा है। 7 दिन से 5 साल तक एफडी पर बैंक सामान्य ब्याज दर से अतिरिक्त 0.50% ब्याज दे रहा है।