रायगढ़। जिले में एक युवक की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने युवक की मौत के 9 बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि तालाब से मछली पकड़ने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके चलते आरोपी ने युवक पर हमला कर दिया था। बाद में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई थी। अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने इस केस में एफआईआर दर्ज की है। मामला केड़ार थाना क्षेत्र (Kedar Police Station Area) का है।
08 मई को इस केस में मरने वाले युवक के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि गंजाईभौना गांव (Ganjaibhauna Village) का रहने वाला केशव कुमार 2 मई को रात के वक्त गांव के तालाब के पास बैठा था। उस समय गब्बर सिंह का नाम का शख्स तालाब से मछली पकड़कर वापस लौट रहा था, तब केशव ने उससे कहा था कि गर्मी है, तालाब में पानी कम है। इसलिए तालाब से मछली मत पकड़ा करो। तालाब गंदा हो जाता है।
पता चला है कि केशव के ये कहने के बाद से ही गब्बर और केशव के बीच काफी विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि इसकी जानकारी गब्बर के घर में रहने वाले हरिलाल सारथी को लग गई, तब वह डंडा लेकर मौके पर पहुंच गया। इसके बाद उसने लाठी-डंटे से केशव पर हमला कर दिया। इससे केशव वहीं घायल होकर गिर गया था।
8 मई को इलाज के दौरान हुई मौत
घटना के बाद केशव के परिजन उसे अस्पताल लेकर गए थे। जहां 8 मई को इलाज के दौरान केशव की मौत हो गई। मौत होने के बाद शव का पीएम किया गया था। अब जब पीएम रिपोर्ट आई है, तब पुलिस ने आरोपी हरिलाल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस न मंगलवार को पूरे मामले का खुलासा किया है।