इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 65वें मुकाबले में आमने-सामने हैं मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैदान पर इस सीजन हैदराबाद पांचों मुकाबले हारी है। मुंबई प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम थी तो इस मैच में रोहित ब्रिगेड सम्मान बचाने के लिए उतरेगी। दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद की आखिरी उम्मीद है प्लेऑफ के लिए यह मैच और अपना आखिरी लीग मैच बड़े अंतर से जीतना। इतना ही नहीं ऑरेंज आर्मी को इसके बाद दूसरी टीमों की हार-जीत पर भी निर्भर रहना होगा।
हैदराबाद इसी आखिरी उम्मीद के साथ आज मैदान पर उतरी है। दोनों टीमों का यह 13वां मुकाबला है। इससे पहले मुंबई 12 में से 9 मैच हारी है और उसे सिर्फ तीन में जीत मिली है। दूसरी तरफ सनराइजर्स अपने पिछले लगातार पांच मैच हारकर आई है। हैदराबाद ने अभी तक 12 में से 5 मैच जीते हैं और सात में उसे हार मिली है। पॉइंट्स टेबल में मुंबई 6 अंकों के साथ आखिरी स्थान पर है तो हैदराबाद 10 अंकों के साथ आठवें नंबर पर मौजूद है।