Rajasthan: सरकारी हॉस्पिटलों में लापरवाही कोई नई बात नहीं है लेकिन राजस्थान के एक सरकारी हॉस्पिटल के ICU में कुछ ऐसा हुआ, जिसके बारे में सुनकर हर कोई हैरान है। यहां भर्ती एक लकवाग्रस्त महिला की आंखों को चूहों ने कुतर दिया। महिला के पति का दावा है कि उसकी पत्नी की आंखों से खून भी निकला।
इस लापरवाही के सामने आने के बाद हॉस्पिटल प्रशासन मामले को दबाने में जुटा है। हॉस्पिटल के अधिकारियों का कहना है कि हमने परिसर में छिड़काव करवा रखा है, लेकिन महिला के साथ अगर कोई वाकया हुआ है, तो उसकी जांच कराई जाएगी।
Rajasthan | A woman admitted to stroke ward of MBS Hospital, Kota was bitten in her eyes allegedly by a rat last night
Dy Superintendant says, “We’ll probe. We’ve monthly pesticide control. If anything like that happened, it’s responsibility of staff. Her attendant was with her” pic.twitter.com/sYkAOGvPO9
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) May 17, 2022
मरीज का नाम रूपवती है और वह एमबीएस हॉस्पिटल के न्यूरो स्ट्रोक यूनिट में पिछले 46 दिनों से भर्ती हैं। लकवाग्रस्त होने की वजह से उनके शरीर का कोई हिस्सा हिलता नहीं है। उनके पति देवेंद्र भाटी का कहना है कि सोमवार को आधी रात में उसकी पत्नी की दाईं आंख की पलकों को चूहों ने कुतर दिया और इस दौरान आंखों से खून भी टपका।